पाकिस्तान सुपर लीग में लहरा विराट कोहली पोस्टर, कहा-पाक में शतक बनाता देखना चाहता हूं
- लाहौर की गद्दाफी स्टेडियम में विराट का एक प्रशंसक विराट कोहली का पोस्टर लगाते नजर आया. इस पोस्टर में विराट कोहली के लिए एक संदेश भी लिखा था. पोस्टर में लिखा था कि 'मैं आपको पाकिस्तान में शतक बनाता देखना चाहता हूं विराट'.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फैन फॉलोइंग इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिलती है. इसका जीता जागता नजारा पाकिस्तान सुपर लीग में भी देखने को मिला है. यहां लाहौर की गद्दाफी स्टेडियम में विराट का एक प्रशंसक विराट कोहली का पोस्टर लगाते नजर आया. इस पोस्टर में विराट कोहली के लिए एक संदेश भी लिखा था. पोस्टर में लिखा था कि 'मैं आपको पाकिस्तान में शतक बनाता देखना चाहता हूं विराट'. यह दृश्य पाकिस्तान सूपर लीग में मुल्तान सुल्तान और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच शुक्रवार को लाहौर में खेले गए मुकाबले के दौरान दिखाई दी. यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
पोस्टर से पता चल रहा था कि फैन विराट से कहना चाह रहा था कि वह पूर्व भारतीय कप्तान को पाकिस्तान में शतक बनाते हुए देखना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में देखा जा सकता है कि पोस्टर में विराट टीम इंडिया की जर्सी में अपने ब्रैंडेड बल्ले से शॉट खेलते दिख रहे हैं. पोस्टर में लिखा था, 'विराट कोहली, मैं आपको पाकिस्तान में शतक लगाते हुए देखना चाहता हूं.
Virat Kohli's poster in PSL in Pakistan and the fan wrote that "I want to see your century in Pakistan." - Virat Kohli's fan following is just Unmatchable. pic.twitter.com/b2sHIb5HBb
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 18, 2022
बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था, तब वह एशिया कप खेलने वहां गया था, तब भारत एशिया कप जीतकर आया था लेकिन तब तक विराट कोहली भारतीय टीम में नहीं खेलते थे. इसके बाद से दोनों देशों के राजनीतिक रिश्तों में तल्खी आ गई और करीब एक दशक से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. ये देश एक-दूसरे से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं. हालांकि दोनों टीमों का आमना-सामना आईसीसी टूर्नामेंट में होता रहा है.
अन्य खबरें
Video: फोन पर वीडियो कॉलिंग कर रहा था शख्स अचानक पीछे से आ गया शेर, किया अटैक, फिर..
इंडियन लुक में नजर आई विदेशी महिला,Photo शेयर करते हुए लिखी दिल छू लेने वाली बात
Viral video: बोरी में चिल्लर भरकर स्कूटी खरीदने पहुंच गया शख्स, शोरूम मालिक के उड़े होश