Viral Video: देखिए क्या हुआ जब कोबरा सांप का हुआ मोर से सामना?

Atul Gupta, Last updated: Thu, 24th Feb 2022, 2:48 PM IST
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कोबरा सांप और मोर के बीच जिंदगी और मौत की जंग हो रही है. कोबरा सांप जहां मोर पर जहर छोड़ रहा है वहीं मोर अपनी चोंच से कोबरा पर वार कर रहा है.
कोबरा सांप और मोर की जंग (फोटो- सोशल मीडिया)

जंगल का एक नियम होता है कि जो ताकतवर होगा वो जीएगा. जंगल में जहां एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना होती है वहीं कई बार एक दो जानवर एक दूसरे पर जानलेवा हमला भी करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें कोबरा सांप और मोर के बीच खूनी जंग चल रही है. यूट्यूब पर Altaf Husain OFFICIAL पर ये वीडियो अपलोड किया गया है जहां से ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. वीडियो में एक खतरनाक कोबरा सांप नजर आ रहा है जो जंगल में अपने रास्ते जा रहा है. इस बीच उसका सामना मोर से होता है. मोर को अकेला सांप दिख जाता है और वो उसपर हमला कर देते हैं.

इसके बाद मोर और कोबरा सांप के बीच जंग शुरू हो जाती है. कोबार सांप कई बार पलट पलटकर मोर को डसने की कोशिश करता है लेकिन मोर अपनी शारीरिक संरचना की वजह से सांप के प्रहार से बचते चलते जाते हैं वहीं दूसरी तरफ मोर अपनी नुकीली चोंच से सांप के शरीर पर कई बार हमला करते हैं. एक के बाद एक मोर के कई बार हमले से आखिरकार कोबरा सांप दम तोड़ देता है. सांप के शरीर पर मोर की चोट के निशान साफ तौर पर देखे जा सकते है. सांप अमूमन शांत प्राणी माना जाता है जो अकेले रहना पसंद करता है. सांप सिर्फ तभी हमला करता है जब उसे खतरा महसूस होता है.

वहीं मोर की बात करें तो मोर सांप को खाते हैं. मोर के लिए सांप एक भोजन है. जैसे मेंढ़क. छिपकिली, केंचुए वैसे ही सांप मोर का भोजन माना जाता है. मोर भी वैसे काफी शांत स्वभाव के होते हैं लेकिन जंगल का नियम यही है कि जीने के लिए मांसहारी जीव एक दूसरे को मारकर खाते हैं. सांप और मोर की लड़ाई का ये वीडियो आपको कैसा लगा हमें कमेंट कर बताएं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें