एक हफ्ते में दो बार प्रेग्नेंट हुई महिला, केस देखकर डॉक्टर भी दंग

Atul Gupta, Last updated: Wed, 2nd Mar 2022, 6:27 PM IST
  • प्रेग्नेट होने के पांच दिन बाद ही दोबारा पेंग्नेंट होने वाली महिला ने अपनी आपबीती दुनिया से साझा करते हुए बताया कि कैसे वो एक हफ्ते में दो बार प्रेग्नेंट हुई और उनके बच्चे कैसे पैदा हुए.
एक हफ्ते में दो बार प्रेग्नेंट हुई महिला (सांकेतिक फोटो)

क्या आपने कभी किसी प्रेगनेंट महिला को बिना डिलिवरी हुए दोबारा प्रेगनेंट होते सुना है? असंभव सी दिखने वाली ये घटना घटी है अमेरिका के केलिफोर्निया में जहां एक गर्भवती महिला को पता चला कि वो दोबारा गर्भवती हो गई है. महिला के मुताबिक मिसकैरेज के कुछ महीनों बाद जब वो दोबारा गर्भवती हुई तो उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. उन्हें लगा कि उनका परिवार पूरा होने वाला है. महिला के मुताबिक डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि वो नवंबर 2020 में मां बनेंगी. कुछ हफ्तों के बाद जब महिला दोबारा चेकअप के लिए गई तो डॉक्टरों ने बताया कि वो दोबारा प्रेगनेंट हो गई हैं और उनके गर्भ में दूसरा बच्चा भी पल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि ये दोनों बच्चे एक हफ्ते के भीतर अलग-अलग टाइम पर कंसीव हुए हैं.

डॉक्टरों के मुताबिक इस दुर्लभ संयोग को सुपरफेटेशन कहा जाता जिसमें शुरूआती प्रेगनेंसी के कुछ दिनों बाद दूसरी प्रेगनेंसी हो जाती है.महिला के मुताबिक पिछले साल अगस्त में उन्होंने दो बच्चियों को जन्म दिया. जो बच्ची पहले कंसीव हुई थी उसने पहले जन्म लिया. महिला के मुताबिक उनकी दोनों बेटियां बिलकुल स्वस्थ हैं और एक जैसी दिखती हैं. उन्होंने कहा कि ये दोनों आइडेंटिकल ट्विंस नहीं हैं लेकिन फिर भी इतनी ज्यादा मिलती जुलती हैं कि कई कभी इन बच्चियों के पापा भी पहचान नहीं पाते हैं कि उनमें से लीलो कौन है और इमेल्डा कौन है.

महिला के मुताबिक दोनों आइडेंटिकल ट्विंस ना होने के बावजूद एक दूसरे से इतनी ज्यादा मिलती जुलती हैं कि अक्सर लोग पूछते हैं कि क्या ये दोनों ट्विंस हैं तो वो भी कह देती हैं कि हां ये दोनों ट्विंस हैं. महिला के मुताबिक जब उन्हें पता चला कि उनके बच्चे सुरक्षित हैं तो वो खुशी से झूम उठीं. वो बताती हैं कि उन्हें बिलकुल उम्मीद नहीं थी कि उनके साथ ऐसा होगा लेकिन अब उनका पूरा परिवार बहुत खुश है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें