जन्मदिन पर एक छोटी सी गलती से महिला को होना पड़ा गंजा, वायरल वीडियो
- जन्मदिन पर केक काटने के साथ-साथ लोग मोमबत्ती भी बुझाते हैं लेकिन कई बार सावधानी ना रखने की वजह से खुशियों का माहौल मातम में भी बदल सकता है. ऐसा ही कुछ इस मामले में भी हुआ.
लखनऊ: जन्मदिन पर कुछ लोगों को मोमत्ता जलाने और फिर बुझाने के बड़ा शौख होता है. कुछ शौकीन तो ऐसे भी होते हैं जो जन्मदिन के साल के अनुसार मोमबत्तियां लगाते हैं. मतलब जितने साल उतनी मोमबत्तियां. इसमे कोई हर्ज नहीं है, सबको अपने तरीके से खुशियां मनाने का हक है लेकिन ऐसा करते हुए आपको सावधानी बरतनी चाहिए. अब इस खबर को ही ले लीजिए. 34 साल की आना ने जन्मदिन के केक पर ढेर सारी मोमबत्तियां लगाकर जलाईं. दोस्त यार पहुंचे थे बधाई देने तो केक कटिंग सेरेमनी में सब लोग हेप्पी बर्थडे टू यू आना गाने लगे.
आना ने भी उत्साहित होकर केक हाथ में उठा लिया और जलती हुई मोमबत्तियां बुझाने लगीं. इस दौरान आना के बालों की एक लट मोमबत्ती से जा लगी और एक सैकेंड के भीतर आना के बालों में तेजी से आग पकड़ ली. आने के जन्मदिन पर आए लोग चिल्लाने लगे. गनीमत ये रही कि इतने सारे लोगों की वजह से आना जल्द ही अपने बालों में लगी आग बुझाने में कामयाब रहीं और उन्हें कोई सीरियस बर्न इंजरी नहीं हुई.
आना ने कहा कि इस घटना को याद कर उनकी रूह कांप जाती है. उनकी मां जो वीडियो बना रही थीं वो चिल्लाने लगीं और दोस्त भी घबरा गए. किसी तरह आग बुझाई गई जिससे कोई ज्यादा गहरी बर्न इंजरी नहीं हुई. आना के सिर के बालों के अलावा उनकी आईब्रो भी जल गई. आना ने कहा कि अब से वो कभी जिंदगी में केक पर इतनी मोमबत्तियां नहीं लगाएंगी. आप भी इस घटना से सबक लेते हुए सावधानी बरतें.
अन्य खबरें
Viral Video: ट्रेन रोक कर दही खरीदने लगा ड्राइवर, रेलवे ने किया सस्पेंड
Viral Video: शादी पर दोस्तों ने दिया इतना बड़ा गिफ्ट कि जोर से हंसने लगे मेहमान
Video: मंडप पर दुल्हन बोली- क्यों करना चाहते हो शादी, दूल्हे के जवाब से उड़े होश
Viral Video: कब्र से लाश निकालकर आखिरी बाइक राइड पर ले गए दोस्त, नम हुई आंखें