Video: पतली दीवार पर खड़ी होकर खिड़की का कांच साफ करने लगी महिला, वीडियो देखकर कांप जाएंगे
- इटरनेट पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक महिला चौथी मंजिल के अपने फ्लैट की खिड़की से बाहर निकल पतली दिवार पर खड़ी हो जाती है और फिर खिड़की का कांच साफ करने लगती है. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
_1645432232619_1645432243596.jpeg)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने घर की खिड़की को साफ करने के अपनी बेशकीमती जीवन को दाव पर लगा देती है. वीडियो को देखकर सभी लोग हैरान हैं कि एक छोटे से काम के लिए कोई अपनी जान की बाजी कैसे लगा सकता है यह वीडियो एनसीआर का बताया जा रहा है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.
गाजियाबाद के शिप्रा रिवेरा सोसायटी की चौथी मंजिल पर रहने वाली एक महिला ने अपनी ऊंची खिड़की की सफाई कराने के लिए जान की बाजी लगा दी. सोसाइटी के ए ब्लॉक में रहने वाली महिला चौथी मंजिल पर अपने फ्लैट की बालकनी का शीशा साफ करने के लिए एक पतली दीवार पर खड़ी हो गई. महिला के फ्लैट के सामने रहने वाली श्रुति ठाकुर ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. एक अखबार से बात करते हुए श्रुति ने बताया कि आमतौर पर हर कोई रविवार को जब अचानक जब मैंने इस महिला को अपनी खिड़की से देखा, तो मैं एक पल के लिए से डर गई.
VIDEO: दो डस्टबिन के बीच लगी तेज हवा में रेस, एक-दूसरे को दे रहे कड़ी टक्कर
श्रुति ने बताया कि मैंने तुरंत अपनी खिड़की खोली और उसे कई बार फोन किया लेकिन वह सफाई में इतनी व्यस्त थी कि उसने ध्यान नहीं दिया. ऐसे में रेलिंग पर खड़ा होना बेहद खतरनाक था. जब उसने मेरी आवाज को अनसुना कर दिया तो मैंने अपनी बेटी को उनके घर भेज दिया, तब तक महिला रेलिंग से नीचे उतरी और अंदर चली गई. श्रुति ने बताया कि उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए वीडियो बनाया था कि ऐसी गलती जानलेवा हो सकती है.
अन्य खबरें
Video: 'बाबूजी गूगल पे कर दीजिए भीख...', नौकरी गई तो डिजिटल भिखारी बना ये शख्स
Video: 62 साल की बुजुर्ग महिला साड़ी पहन चढ़ी पहाड़, लोगों ने की जमकर तारीफ
VIDEO: दो डस्टबिन के बीच लगी तेज हवा में रेस, एक-दूसरे को दे रहे कड़ी टक्कर
Video: दुल्हन ने फेंकी दूल्हे की खिलाई बर्फी, गुस्सा देख यूजर्स बोले- दीदी CHILL