फ्लाइट में बिल्ली को अपना दूध पिलाने लगी महिला, दंग रह गए को पैसेंजर्स
- फ्लाइट के बीच में एक महिला जो अपने साथ बिल्ली को लेकर सफर कर रही थी, उसने बिल्ली को गोद में उठाया और अपना दूध पिलाना शुरू कर दिया. ये नजारा देख एयरलाइंस स्टाफ और को पैंसेजर्स दंग रह गए.
लखनऊ: दुनियाभर में एनिमल लवर्स पाए जाते हैं, लोग अपने बच्चों की तरह अपने घर के कुत्ते-बिल्लियों का ख्याल रखते हैं. बदले में कुत्ते बिल्ली भी अपने मालिकों को इतना प्रेम करते हैं कि उसके आगे हर रिश्ता छोटा लगने लगता है. लेकिन कभी कभी कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती हैं जो ना सिर्फ लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन जाती है बल्कि वो अप्राकृतिक भी होती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक महिला प्लेन में अपनी बिल्ली को अपना दूध पिलाते हुए देखी गई. जब उस महिला से ऐसा ना करने को कहा गया तो वो नहीं मानी और लगातार बिल्ली को अपना दूध पीने के लिए फोर्स करती रही.
मामला डेल्टा एयरलाइंस का है जो न्यूयार्क के साइरस से अटलांटा, जॉर्जिया जा रही थी. फ्लाइट के बीच में एयरलाइंस क्रू ने पाया कि एक महिला ने बच्चे की तरह बिल्ली को अपनी गोद में उठा रखा है और वो उसे अपना दूध पिला रही है. इस दौरान बिल्ली इधर-उधर मुंह कर रही है लेकिन महिला जबर्रदस्ती उस बिल्ली को अपना दूध पिलाने की कोशिश कर रही है. फ्लाइट अटेंडेंट ने महिला को रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी. इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने इस घटना की सूचना पायलट को दी. इसके बाद एयरक्राफ्ट कम्यूनिकेशंस एड्रेसिंग एंड रिपोर्टिंग सिस्टम के जरिए अटलांटा एयरपोर्ट को सूचित किया गया.
डेल्टा कर्मचारी ने डेल्टा रेड कोट टीम को इस बाबत सूचित किया किया जो खास तौर पर इस तरह के मामलों से निपटने के लिए सक्षम है. हालांकि फ्लाइट लैंड होने के बाद वो महिला डेल्टा रेड कोट टीम को नहीं मिली.
अन्य खबरें
Viral Video: शादी पंडाल में लगी भीषण आग, बेफिक्र मेहमान मस्ती में खाना खाते रहे
Viral Video: फूल और कार्ड लेकर एयरपोर्ट पहुंचा युवक, मां ने चप्पलों से बरसाया प्यार
पिता के अंतिम दर्शन को वीजा मांगती रही महिला, अफसर ने किया कुछ ऐसा की हुआ Viral