Video: फायर पान खाते ही चकराया महिला का सिर, दुकान में ही कर दी ये घिनौनी हरकत

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 11th Mar 2022, 1:35 PM IST
  • पान की कई वैराइटी मिलती है.लेकिन सभी में फायर पान सबसे ज्यादा फेमस हैं. सोशल मी़डिया पर फायर पान खाते हुए एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पान खाते ही महिला के रिएक्शन को देख दुकानदार सहित लोगों का सिर चकरा गया.
फायर पान खाती महिला (फोटो-सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया की दुनिया में एक से बढ़ कर एक मजेदार और फनी वीडियो भरे पड़े हैं. बीते कुछ सालों में तो सोशल मीडिया का ट्रेंड और अधिक बढ़ गया है. यही कारण है कोई भी वीडियो पल भर में छा जाती है और वायरल होने लगती है. इस बीच एक और मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला की हरकत देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म में तेजी से वायरल हो रही है.

आपने भी पान का स्वाद जरूर लिया होगा. मार्केट में कई तरह पान मौजूद हैं. आजकल तो चॉकलेट पान, आइसक्रीम से लेकर कई तरह के पान मिलने लगे हैं. लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा फायल पान पेमस हैं. लेकिन पान के मसाले में जलते हुए आग को देख हर किसी में ये पान खाने की हिम्मत नहीं होती. इसी डर की वजह से कुछ लोग चर्चा में आ जाते हैं और उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है.

गजब: मेहमानों को भेजे ऐसे Invitation Card, बॉक्स खोलते ही उड़ गए सबके होश!

क्या है वायरल वीडियो में-

वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला फायर पान की दुकान पर होती है. दुकानदार जैसे ही उसके मुंह में फायर पान खिलाता है. वह भयानक तरीके से डर जाती है. इसके बाद उसे कुछ समझ में नहीं आता और वह वहीं दुकान में ही मुंहू से फायल पान फेंक देती है. महिला जहां पान फेंकती है उसके आस-पास और भी पान रखे होते हैं. महिला की घिनौती हरकत देख दुकानदार का सिर चकरा जाता है.|

ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और सभी महिला की ऐसी हरकत देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. कुछ लोग महिला का मजाक उड़ाते हुए ‘अर्रे दीदी’ कह रहे हैं तो कुछ ने इसे ‘बेहद घिनौना’ कहा.

Pradosh Vrat: 15 मार्च को हिंदू वर्ष का आखिरी प्रदोष व्रत, जानें पूजा की सही विधि

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें