Women's Day 2021: अपने जीवन की खास महिला को इस दिन दें ये खास तोहफे

Smart News Team, Last updated: Sun, 7th Mar 2021, 1:09 PM IST
  • हर साल 8 मार्च के दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. दुनियाभर में ये दिन महिलाओं के लिए सेलिब्रेट किया जाता है. आप इस दिन अपनी मम्मी, पत्नी, बहन, बेटी और महिला मित्रों को ये खास तोहफे देकर उनके इस दिन को और खास बना सकते हैं.
Women's Day Gift Idea.  फोटो साभार-हिन्दुस्तान टाइम्स

आपके जीवन में हर महिला खास होती है. क्योंकि कहीं ना कहीं उनका योगदान होता है. मां, पत्नी, बेटी, बहन या आपकी खास दोस्त सभी आपके लिए खास होते हैं. ऐसे आज उनके इस खास दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आप भी उन्हें गिफ्ट्स देकर इस दिन को और भी खास बना सकते हैं. लेकिन अलग आप कंफ्यूज हैं कि क्या गिफ्ट्स दिया जाए तो हम आज आपको बता दें रहे उन गिफ्ट्स के बारे में जो आप उन्हें गिफ्ट्स कर सकते हैं.

लंच/डिनर- आप अपनी मां ,बेटी, पत्नी, बहन को लंच या डिनर पर लेकर जा सकते हैं. क्योंकि वह रोज आपके लिए किचन में घंटों समय लगाकर खाना बनाती है. ऐसे में आप उन्हें एक दिन किचन से छुट्टी भी दे सकते हैं और इस दिन को खास बना सकते हैं. वाकई ये तोहफा उनके लिए बेहद खास रहेगा.

परफ्यूम- परफ्यूम लगाना किसे पसंद नहीं होता. ये एक ऐसा तोहफा है जिसे वह जब भी यूज करेंगी इसकी खूश्बू आपकी याद दिलाएगी. इसलिए महिला दिवस पर परफ्यूम भी एक बेहतर तोहफा हो सकता है, जिसे आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

ज्वेलरी- गहने हर महिलाओं के श्रृंगार में शामिल होती है. इसके बिना उनका श्रृंगार अधूरा होता है. कम ये ज्यादा हर महिला कुछ ना कुछ गहने जरूर पहनती है. ऐसे में आप उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट के तौर पर गहने भी उपहार के तौर पर भेंट कर सकते हैं.

मेकअप किट- इस दिन के लिए मेकअप किट में एक अच्छा गिफ्ट आइडिया हो सकता है.  आप अपनी मम्मी, बहन, पत्नी, बेटी या महिला मित्र को एक मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं. यकीनन इस  तोहफे से वह जरूर खुश हो जाएंगी.

इसके अलावा आप किताबें, हैंडमेड कार्ड बनाएं, फोन, पर्सनलाइज्ड कॉफी कप, कूशन या पेन, इसके अलावा आप उनके लिए एक स्पीच भी लिख सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें