लखनऊ समेत कई जिलों में पटाखे चलाने पर बैन, कई जगहों पर आतिशबाजी पर भी रोक

Smart News Team, Last updated: 12/11/2020 04:59 PM IST
  • प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने लखनऊ, वाराणसी, कानपुर समेत एनसीआर के कई जिलों में आतिशबाजी पर रोक लगा दी है. इन जिलों में प्रदूषण का स्तर एक्यूआई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सरकार ने एनजीटी न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में यह फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने आतिशबाजी की बिक्री व प्रयोग के संबंध में एनजीटी न्यायालय से पारित आदेशों का पालन करने के क्रम में विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. इनमें दिवाली मनाने के लिए ग्रीन पटाखे, डिजीटल लेजर तकनीक का प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया है. 
  • विद्युत नियामक आयोग ने नई बिजली दर पर फैसला सुना दिया है. आयोग ने कहा है कि इस वर्ष बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी. वर्तमान टैरिफ आदेश ही लागू रहेगा. आयोग ने कंपनियों के स्लैब परिवर्तन प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. नियामक आयोग ने वहीं उपभोक्ता परिषद द्वारा दाखिल बिजली दरों में कमी के प्रस्ताव पर फैसला सुरक्षित रखा है. आयोग ने अपने फैसले में कहा कि इस वर्ष बिजली दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा. 
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले साल की हज यात्रा के लिए निर्देश जारी किए हैं. हज आवेदन फार्म हज कमेटी आफ इंडिया मुंबई की वेबसाइट पर आनलाइन और हज कमेटी आफ इंडिया के मोबाइल एप के जरिए भरे जा सकेंगे. आनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक का मोबाइल नंबर व ई मेल आईडी आवश्यक है. जिस पर ओटीपी आएगा. आवेदन फार्म भरने के बाद आवश्यक प्रपत्र अपलोड कर रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को भी दाखिले का मौका मिलेगा. वेबसाइट पर सीधे दाखिला लेने वाले और प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए काउंसिलिंग की लिंक अलग-अलग दी गई है. 16 नवंबर को परिणाम जारी होगा. 
  • धनतेरस से दीपावली के मध्य तीन दिनों तक लखनऊ के सभी बाजार, दुकानें, मॉल और शापिंग कांप्लैक्स खुले रहेंगे. 12 से 14 नवंबर तक साप्ताहिक बंदी का नियम लागू होगा. लखनऊ के जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दीपावली पर्व को देखते हुए साप्ताहिक बंदी के बावजूद बाजार खुले रहने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि ऐसे इलाकों में 17 नवंबर मंगलवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी.

सम्बंधित वीडियो गैलरी