UP और लखनऊ में कोरोना का नया रिकॉर्ड, मंत्री के PRO से मांगी गई एक करोड़ रंगदारी

Smart News Team, Last updated: 06/09/2020 07:58 AM IST
  • उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिन में रिकॉर्ड 1006 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कुल 6692 कोरोना संक्रमित मिले हैं. साथ ही 5141 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं और 81 लोगों की मौत हो गई है. जनेश्वर मिश्र पार्क के पास कार सवार बैंककर्मी के साथ मारपीट और उसकी महिला साथी के साथ अभद्रता बाइक सवार युवकों ने अभद्रता की. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन आरोपी फरार हो गए. राजधानी लखनऊ में मंत्री के पीआरओ से एक करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया. क्षेत्रीय कार्यालय पासपोर्ट लखनऊ से जुड़े डाकघर सेवा केन्द्र 9 सितंबर से फिर से खुल जाएंगे. इन सर्विस सेंटरों से नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के साथ पुरान पासपोर्ट के लिए आवेदन भी करने की सुविधा मिलेगी. रेलवे ने शताब्दी, तेजस और डबलडेकर ट्रेनें फिर चलाने की तैयारी कर ली है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी