लखनऊ: गोमती तट पर मना गोमय दीपोत्सव, 200 करोड़ रुपए का म्यूनिसिपल बांड जारी
Smart News Team, Last updated: 14/11/2020 09:15 AM IST
- दीपावली की पूर्व संध्या पर गोमती नदी का तट दीपों से जगमग हो गया. वो भी गोबर के दीपों से. झूलेलाल वाटिका पर एक लाख गोबर के दीयों से गौमयी दीपोत्सव मनाया गया. यह कार्य नगर निगम व गौ सेवा आयोग के संयुक्त तत्वाधान में एक लाख दीयों को रोशन करने के लिए एक हजार कर्मचारी लगाए गए थे. लगभग ढाई हजार लीटर सरसों का तेल इस्तेमाल किया गया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. श्याम नंदन सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया, जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी आदि मौजूद थे.
- दिवाली की पूर्व संध्या पर नगर निगम पर धन वर्षा हुई है. लंबे समय के इंतजार के बाद स्टॉक एक्सचेंज में ना सिर्फ 200 करोड़ रुपए का म्युंसिपल बांड जारी हुआ है बल्कि नगर निगम को अपने पहले बान्ड इश्यू में साढ़े चार गुणा का बंपर सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त हुआ है. पहले मिनट में बान्ड को 200 करोड़ रुपए की बोली लगी. यह एक रिकार्ड है. इसी के साथ उत्तर भारत में म्युंसिपल बान्ड जारी करने वाला पहला निकाय बन गया है. बान्ड मिलने से नगर निगम की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी साथ ही लखनऊ वासियों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.
- अपनी बात मनवाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़क आत्मदाह की धमकी देने वालों को रोकने का काम शुरू कर दिया गया है. मुख्य सचिव के आदेश के बाद जल कर विभाग पानी की टंकियों की सीढ़ियों पर कंटीले तार लगवाना शुरू कर दिया है. इसके अलावा गेट भी लगवाया जा रहा है. जीएम जलकर विभाग एसके वर्मा ने बताया कि इसके बाद भी अगर कोई प्रयास करता है तो शुरू की चार-पांच सीढ़ियों को तुड़वा दिया जाएगा. पीजीआई थाना क्षेत्र के पास आज शाम 4 बजे कार और ट्रक में भीषण हादसा हो गया. दुर्घटना में तीन की मौत हो गई. कार सवार बारहबंकी से दवा लेने आए थे. कार में 5 लोग सवार थे, वह वापस जा रहे थी कि सही पथ के पास एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. ट्रक के पीछे चल रही कार पहले उससे टकराई और बाद में कार के पीछे चल रही बस ने उसको पीछे से टक्कर मार दिया. इसमें कार में सवार पांच लोगों में से तीन की मौत हो गई और दो घायल हो गए.
- ठाकुरगंज के एकता नगर में बड़ा हादसा हो गया. घर की तीसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था. छत की स्लैब खोलते वक्त छत भरभराकर गिर गई. उसे सुशांत श्रीवास्तव व उसकी पत्नी दब गए. दोनों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां सुशांत की मौत हो गई. पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
लखनऊ समेत कई जिलों में पटाखे चलाने पर बैन, कई जगहों पर आतिशबाजी पर भी रोक
12/11/2020 04:22 PM IST
लखनऊ-केजीएमयू के डॉक्टरों ने 6 घंटे के आप्रेशन में जुड़वा बच्चों को दी नई जिंदगी
10/11/2020 09:26 PM IST
लखनऊ: महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने और सीने में दर्द की शिकायत,अस्पताल भर्ती
09/11/2020 09:22 PM IST
प्रदूषण बढ़ने से निगम और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लखनऊ देश का तीसरा प्रदूषित शहर
07/11/2020 09:54 AM IST