लखनऊ: बाहुबली मुख्तार के करीबियों की अवैध बिल्डिंग चिन्हित, दिसंबर तक ढहेंगी

Smart News Team, Last updated: 17/11/2020 01:16 PM IST
  • एलडीए ने बाहुबली मुखतार अंसारी और सांसद अफजाल अंसारी के करीबियों की कई अवैध बिल्डिंग चिन्हित की हैं. इन पर भी बल्डोजर चलाने की तैयारी हो रही है. एलडीए दिसंबर तक सभी बाहुबलियों की अवैध बिल्डिंग ध्वस्त करने की तैयारी कर रही है. पार्क रोड पर मुखतार के एक करीबी का काफी बड़ा कंप्लैक्स बना हुआ है. पूर्व में इसका कुछ हिस्सा तोड़ा गया था. पार्किंग खाली कराई गई थी लेकिन इस पर फिर से कब्जा हो गया. यह बिल्डिंग भी एलडीए के निशाने पर है. इसके अलावा फैजाबाद रोड पर सात ऐसी इमारतें हैं, जिनमें बाहुबलियों और प्रभावशाली लोगों का पैसा लगा है. इनके ध्वस्तीकरण के आदेश भी पूर्व में जारी हो चुके हैं.
  • उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1573 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. जबकि इसी अवधि में 21 संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 12 हजार 850 हो गई है. सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 21 और संक्रमितों की मौत होने के बाद अब तक मरने वालों की संख्या 393 हो गई है. प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 1889 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. 
  • अमेजन से बुक कराए आर्डर को कैंसिल कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस ने दो मोबाइल फोन और एक एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. इंस्पेक्टर विपन सिंह के मुताबिक अमेजन कंपनी के अभिषेक कुमार ने फर्जी वर्चुअल आईडी बनाकर कराने और फिर उन्हें कैंसिल कर रिफंड लेने का मुकद्दमा दर्ज कराया था. साइबल सैल की ओर से मुकद्दमे की जांच की जा रही थी. रविवार को ठगी में शामिल औरई के निवासी मोहित प्रजापति को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में मोहित ने बताया कि वह छह महीने तक अमेजन कंपनी में काम कर चुका है. उसे अमेजन की तरफ से एक आईडी बनाकर दी गई थी. जिसका इस्तेमाल वह वर्चुअल आर्डर बुकिंग करने के लिए करता था. मोहित ने करीब 600 प्रोडक्ट बुक करने के बाद कैंसिल करा दिए और लाखों रुपए की धोखाधड़ी की. इसमें मोहित के साथ सुमित, आयुष, पवन, इमरान खान और राम कुमार भी शामिल थे.
  • आवास विकास की वृंदावन योजना और अवध विहार योजना को जोड़ने वाले लखनऊ नवग्राम मार्ग के रेलवे क्रांसिंग पर ओवरब्रिज का काम शुरू हो गया है. निर्माणाधीन ओवरब्रिज बनने से करीब 10 लाख की आबादी को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी. सेतु निगम के अधिकारियों ने बताया कि अगले साल जनवरी में ओवरब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा. परिषद ने वृंदावन और अवध विहार योजना के लिए 2016 से काम शुरू किया गया था.

सम्बंधित वीडियो गैलरी