लखनऊ-केजीएमयू के डॉक्टरों ने 6 घंटे के आप्रेशन में जुड़वा बच्चों को दी नई जिंदगी
Smart News Team, Last updated: 10/11/2020 10:03 PM IST
- केजीएमयू के डॉक्टरों ने कमाल किया है. पेट से जुड़वा दो बच्चों को अलग कर उनको नया जन्म देने में चिकित्सकों ने कामयाबी पाई है. पांच विभागों के डॉक्टरों की टीम ने मिलकर करीब छह घंटे में यह जटिल आप्रेशन किया. बच्चे के जुड़े अंगों के बिना किसी नुकसान के अलग करना काफी मुश्किल था. आप्रेशन के बाद दोनों बच्चों को अलग-अलग वेंटिलेटर पर रखा गया है. दोनों सुरक्षित हैं. कुशी नगर के मजदूर दंपति के घर 19 नवंबर 2019 को ये बच्चे पैदा हुए थे. जैसे-जैसे समय निकलता गया शिशुओं की परेशानी बढ़ती गई. डॉक्टरों ने एक साल की उम्र के बाद आप्रेशन करने की सलाह दी थी. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों के पेट व छाती आपस में जुड़ी थी. लीवर का एक हिस्सा चिपका हुआ था. बाकी अंग अलग-अलग थे. आप्रेशन के लिए छाती की हड्डी भी काटनी पड़ी.
- फिल्म देहाती डिस्को की शूटिंग मंगलवार से राजधानी में शुरू हो गई. रवि किशन, रेमो डिसूजा, मनोज जोशी तथा मास्टर गणेश आचार्य सहित कई सितारे शूटिंग करते दिखाई दिए. सितारों को देखने वालों की यहां भीड़ लग गई. पुलिस ने लोगों को कई बार खदेड़ा. अपने हीरो की झलक देखने के लिए लोग आसपास पेड़ों पर चढ़े हुए थे. शूटिंग कई दिनों तक चलेगी.
- फाइलों की स्केनिंग करने वाली कंपनी राइटर के खिलाफ मंगलवार को गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. कंपनी को कुल 1 लाख 45 हजार फाइलें स्कैन करने के लिए दी गई थीं. जिसमें से उसने 49 हजार फाइलें ही वापिस कीं. उसे 10 फरवरी 2017 में स्केनिंग आन डिजिटलाइजेशन का काम दिया गया था. 10 जून 2017 को कंपनी को फाइलें वापिस करनी थीं लेकिन वापिस नहीं की गईं. राइटर पर करीब 22 हजार फाइलें गायब करने का भी आरोप है.
- मड़िगांव में बुधवार को एक झोपड़पट्टी में आग लग गई. कुछ ही पल में आग ने विकराल रूप ले लिया. एक-एक करके कई झोपड़ियां इसकी चपेट में आ गई. लोगों ने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. झोपड़ियों में रखा सामान जलकर राख हो गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
लखनऊ: महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने और सीने में दर्द की शिकायत,अस्पताल भर्ती
09/11/2020 09:22 PM IST
प्रदूषण बढ़ने से निगम और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लखनऊ देश का तीसरा प्रदूषित शहर
07/11/2020 09:54 AM IST
प्याज भंडारण की सीमा तय, मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
05/11/2020 11:27 AM IST
लखनऊ: दूसरे दिन भी अवैध इमारतों पर चला बुलडोजर, 7 इमारतों को किया गया ध्वस्त
04/11/2020 08:06 AM IST