लखनऊ: 15 अक्टूबर से खुलेंगे उच्च शिक्षण संस्थान, प्रोटोकाल का करना होगा पालन
Smart News Team, Last updated: 15/10/2020 09:00 AM IST
- प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थान तकरीबन साढे छह माह बाद वीरवार को खुल जाएंगे. इन्हें कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव जोगेंद्र दत्त त्रिपाठी ने आदेश जारी कर दिया है. बायोमेट्रिक अटेडेंस पर रोक रहेगी. आनलाइन कक्षाओं पर फोकस रहेगा. विद्यार्थियों के बीच लैपटॉप व अन्य किसी भी तरह की स्टेशनरी के आदान-प्रदान पर रोक होगी.
- लखनऊ स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइसेंज में अक्टूबर के मध्य से शुरू होने वाले को-वैक्सीन का तीसरा ट्रायल लगभग 15 दिन के लिए टाल दिया गया है. एसपीजीआई के निदेशक डा. राधा कृष्ण दीमान ने बुधवार को वैक्सीन के चरण दो के ट्रायल के परिणाम का मूल्यांकन अभी किया जा रहा है. इसलिए अब अगले चरण का ट्रायल टाला गया है. को-वैक्सीन पहला स्वदेशी विकसित कोरोना वैक्सीन का टीका है. इसके तीसरे चरण का ट्रायल बहुत महत्वपूर्ण है.
- ऐश बाग अग्निकांड में अपने घर गृहस्थी गंवा चुके 41 परिवारों को आज कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक राहत चेक सौंपे. साथ ही पीड़ित परिवारों को मेडिकल किटों औऱ 7 हजार 900 रुपए की राहत का चेक दिया गया. जिनका ज्यादा नुकसान हुआ है, उन्हें 40 हजार रुपए और ज्यादा मुआवजा दिया जा रहा है. प्रशासन की ओर से सभी परिवारों को राशन भी बांटा जा रहा है.
- प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2778 नए मामले सामने आए हैं. आज एक बार फिर नए मामलों से अधिक संख्या ठीक होने वाले मरीजों की रही. कुल 3736 लोग इलाज के बाद ठीक हुए. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसान ने बताया कि कुल संक्रमितों की संख्या चार लाख 44 हजार 711 हो गई है. इनमें से चार लाख 1 हजार 306 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 90.24 प्रतिशत हो गया है.
- विधान भवन के पास बीते दिन एक महिला द्वारा आत्मदाह की कोशिश के मामले में पुलिस पूर्व राज्यपाल सुखदेव प्रसाद के बेटे आलोक से पूछताछ कर रही है. आलोक कांग्रेस से जुड़े बताए जाते हैं. सूत्र बताते हैं कि आत्मदाह के वक्त उनकी लोकेशन घटनास्थल पर पाई गई है. पुलिस को महिला के आत्मदाह मामले में किसी साजिश की आशंका है.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
लखनऊ न्यूज: विधान भवन के पास महिला ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर
14/10/2020 08:44 AM IST
लखनऊ न्यूज - हाथरस केस में पीड़ित परिवार का प्रशासन पर आरोप, बिना पूछे शव जलाया
13/10/2020 07:39 AM IST
लखनऊ न्यूज: दिलकुशा में रेलवे लाइन पर टूटी पटरी से गुजरी ट्रेन.
12/10/2020 10:43 AM IST
लखनऊ- धनुष के आकार की होगी नई अयोध्या, राम मंदिर की छटा होगी बेहद निराली
11/10/2020 09:18 AM IST