लखनऊ: 1 करोड़ हवाला रकम के साथ एजेंट अरेस्ट.

Smart News Team, Last updated: 08/10/2020 09:30 PM IST
  • राजस्व सूचना निदेशालय डीआरआई ने एक बड़े हवाला कारोबार रैकेट का पर्दाफाश किया है. डीआरआई की टीम ने खुर्रम नगर में एक करोड रुपए और लाखों के विदेशी मुद्रा के साथ एक ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया. एजेंट से पूछताछ में अंतर्राष्ट्रीय रैकेट व विदेशी हाथ होने के शक में डीआरआई ने ईडी को भी इसकी सूचना दी. इस आरोपी का ट्रेवल एजेंसी का दफ्तर हुसैनगंज में है. इस छापेमारी में मिले कंप्यूटर और कुछ अन्य दस्तावेज डीआरआई ने कब्जे में ले लिया है. डीआरआई की टीम म्यांमार से सोना तस्करी कर भारत लाए जाने वाले मामले की जांच कर रही थी कि आगे बढ़ने पर हवाला के तार भी से जुड़ गए. 
  •  हाथरस केस के जांच के बीच एक वीडियो सामने आया है जो कि 14 सितंबर का बताया जा रहा है. वही यह घटना भी 14 सितंबर को हुई थी. वारदात के बाद खेत में शूट किए गए इस वीडियो में चप्पल, हसिया व अन्य सामान बिखरे हुए दिख रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि घटना के समय कई लोग मौजूद थे. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि वारदात के समय पीड़िता की मां भी कुछ दूरी पर थी ऐसे में उसके पास तक आवाज पहुंच सकती थी. पुलिस का दावा है कि वारदात के बाद इस टीम ने इस वीडियो को शूट किया है. पुलिस इस वीडियो को साक्ष्य के रूप में सीबीआई को सौंपेगी.
  •  अयोध्या में जल्द ही क्रूज वोट चलाई जाएगी. इसके जरिए पर्यटकों को सरयू आरती के साथ अन्य घाटों के दर्शन भी कराए जाएंगे. इस संबंध एक प्राइवेट क्रूज के एमडी ने पर्यटन राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी के सामने एक प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें योजना को रामायण क्रूज टूर नाम दिया जाएगा.
  •  यूपी के सभी 18 मंडलों में अब एयरपोर्ट होगा. उत्तर प्रदेश में हवाई सेवाओं का विस्तार करने के लिए राज्य सरकार ने ज्यादा से ज्यादा हवाई अड्डा का निर्माण करने का लक्ष्य रखा है. यूपी के नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य के प्रत्येक डिवीजन में कम से कम एक हवाई अड्डे का निर्माण होगा. उन्होंने बताया कि विमानन क्षेत्र सिर्फ नोएडा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना पूरे राज्य में इस योजना को विकसित करने की है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी