लखनऊ न्यूज बुलेटिन : 48 मौतों पर 4 बड़े प्राइवेट अस्पतालों को नोटिस

Smart News Team, Last updated: 24/09/2020 11:27 AM IST
बड़ी लापरवाही के चलते 4 बड़े प्राइवेट अस्पतालों को डीएम ने भेजा नोटिस. 48 मरीजों की मौत पर मेओ, चंदन, अपोलो, व चरक हॉस्पिटल की भेजा गया नोटिस. अपोलो हॉस्पिटल में ग़ैर कोविड हॉस्पिटल से 17 कोरोना मरीज़ भेजे गए थे, इन सभी की मृत्यु हो चुकी है. इस तरह मेयो हॉस्पिटल में 10, चरक हॉस्पिटल में 10 और चंदन हॉस्पिटल में 11 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी है. अस्पतालों के ग़ैर कोविड हिस्सों से कोविड हिस्सों में मरीज़ों को भेजने में देरी की बात सामने आयी है.  केजीएमयू में फिर शुरू हो सकेगी ओपीडी. कोरोना के मामले आने के बाद केजीएमयू को कोविड अस्पताल घोषित कर दिया गया था. अब यहाँ पर दूसरी बीमारियों से पीड़ित लोगों को इलाज मिल पाएगा. अधिकारियों ने अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से ओपीडी को शुरू करने की उम्मीद ज़ाहिर की है.  बुधवार को राजधानी में कोरोना के 825 नए मामले, जबकि 11 ने इलाज के दौरान दाम तोड़ दिया. कोरोना के फैलाव को देखते हुए डीएम ने घर में होम आयिसोलेसन में रह रहे मरीज़ों की निगरानी तेज करा दी है. संदेह इस बात का है की ग़ैर लक्षण वाले मरीज़ घरों से बाहर निकल रहे हैं. अब अगर ग़ैर लक्षण वाला मरीज़ बाहर निकलता है तो उसे अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं.  बिना चीरा लगाए पीजीआई में पैराथायरायड सर्जरी. श्रीनगर की 26 वर्षीय महिला  की मिला सर्जरी से नया जीवन. ऑपरेशन एंडोक्राइन सर्जरी विभाग के सर्जन डॉक्टर ज्ञान चंद ने किया ऑपरेशन. डॉक्टर का दावा है की उत्तरी भारत में ये ऐसा पहला ऑपरेशन है.   

सम्बंधित वीडियो गैलरी