लखनऊ न्यूज: 50 करोड़ की फंडिंग के खुलासे पर CM सख्त

Smart News Team, Last updated: 07/10/2020 09:51 PM IST
  • हाथरस कांड पर प्रवर्तन निदेशालय ने खुलासा किया है कि मॉरीशस से 50 करोड़ों की फंडिंग की गई है. इस खुलासे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम किसी के साजिश को सफल नहीं होने देंगे. किसी के भरोसे पर कोई खिलवाड़ करें ऐसा हम नहीं होने देंगे. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे जो समाज में विद्वेष पैदा कर विकास रोकना चाहते हैं.
  •   हाथरस कांड को लेकर सरकार पर हमला करने वाले विपक्षियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी निंदा की और कहां की गरीबों के लाश के साथ खिलवाड़ करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे लोगों के चेहरे उजागर हो रहे हैं, जो हाथरस कांड को खिलवाड़ बना रखे थे. ऐसे लोगों के लिए गरीबी और गरीब लोग सिर्फ वोट बैंक है. गरीबी उन्मूलन उनके लिए नारा मात्र है.
  •   जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट में शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं अभिभावकों के सहमति के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे. पहले चरण में दसवीं और बारहवीं, दूसरे चरण में 11वीं और 9वीं तथा तीसरे चरण में फीडबैक आने के बाद छोटे बच्चों के स्कूल खोले जाएंगे. हिंदुस्तान से खास बातचीत जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों में एक कमरे में दो बेड लगाए जाएंगे और उनकी देखभाल स्वास्थ्य विशेषज्ञ करेंगे, किसी प्रकार की असेंबली नहीं होगी. 
  •  कैसरबाग डिपो से गायब हुई महिला कानपुर में मिल गई. परिजनों ने अपहरण का शक जताया था. पुलिस का दावा है कि महिला अपने मर्जी से वहां गई थी.
  •   लखनऊ में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों के दर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. अब तक 57 हजार रोगियों में से लगभग 50 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 68 सौ मरीज अभी भी सक्रिय हैं, जिनमें अधिकतर होम आइसोलेशन का लाभ ले रहे हैं. वहीं एसजीपीजीआई में भदोही की सीडीओ की कोरोना के चलते मौत हो गई.

सम्बंधित वीडियो गैलरी