लखनऊ न्यूज: विधान भवन के पास महिला ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर
Smart News Team, Last updated: 14/10/2020 09:20 AM IST
1. विधान भवन के पास एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. उसे लपटों में घिरा देख पुलिस कर्मी बचाने पहुंचे. कंबल डालकर एक पुलिस कर्मी ने आग बुझाई लेकिन तब तक वह काफी जल चुकी थी. पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित महिला अंजना तिवारी झारंखंड के महाराजगंज की रहने वाली है. डीसीपी सुमेध वर्मा के मुताबिक पीड़ित की पहली शादी 2012 में हुई थी. जिसे तोड़कर उसने अपने आशिक से दूसरी शादी कर ली जो शादी के बाद साउदी अरब चला गया. उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. पीड़िता ने बताया कि उसने इसकी शिकायत पुलिस में भी दी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. महाराजगंज पुलिस को सूचना दे दी गई है. मामले की छानबीन की जा रही है. 2. पीजीआई कोतवाली के हिस्ट्री शीटर राम सिंह यादव ने धोखाधड़ी के एक मामले में बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वह फरार चल रहा था और पुलिस ने उसकी 83 करोड़ की संपत्ति भी कुर्क की थी. इसके बाद उस पर 50 हजार के ईनाम की घोषणा भी की गई थी. राम सिंह के मोहनलाल गंज और पीजीआई कोर्ट में हत्या, लूट रेप जैसे 25 आपराधिक केस दर्ज हैं. सपा सरकार में उसके कई बड़े लोगों से रिश्ते थे. जिसका फायदा उठाकर उसने आवास विकास परिषद की कई जमीनों पर कब्जा कर लिया. 3. शहर में कोरोना वायरस लगातार कमजोर हो रहा है. सितंबर में जहां कोरोना मरीजों के आंकड़े 25 हजार के पार हो गए थे. वहीं अक्टूबर में इनकी संख्या महज 5000 ही है. जबकि रोजोना करीब साढ़े छह हजार मरीजों की जांच हो रही है. मौत का आंकड़ा भी दहाई से घटकर इकाई में आ गया है. हालांकि राजधानी में अभी तक सबसे अधिक कोरोना मरीजों की मौत हुई है. 4. पीजीआई के डाक्टरों को बड़ी सफलता मिली है. पहली बार यहां के चिकित्सकों ने 64 साल के मरीज का लैप्रोस्कोपिक से ट्यूमर का आप्रेशन किया है. आप्रेशन सफल रहा है. अभी तक यह आप्रेशन चीरा लगाकर किया जाता था. 5. राजधानी में 15 अक्टूबर से सिनेमा हाल फिर से खुल जाएंगे. प्रशासन ने इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं. सिनेमा हाल में अधिकतम क्षमता 200 लोगों की होगी और एक साथ केवल 50 प्रतिशत लोग ही बैठ सकेंगे. सिनेमा में एक मिनट का वीडियो भी दिखाया जाएगा जिसमें स्वच्छता औऱ कोरोना के बारे में जानकारी दी जाएगी.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
लखनऊ न्यूज - हाथरस केस में पीड़ित परिवार का प्रशासन पर आरोप, बिना पूछे शव जलाया
13/10/2020 07:39 AM IST
लखनऊ न्यूज: दिलकुशा में रेलवे लाइन पर टूटी पटरी से गुजरी ट्रेन.
12/10/2020 10:43 AM IST
लखनऊ- धनुष के आकार की होगी नई अयोध्या, राम मंदिर की छटा होगी बेहद निराली
11/10/2020 09:18 AM IST