लखनऊ: महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने और सीने में दर्द की शिकायत,अस्पताल भर्ती
Smart News Team, Last updated: 09/11/2020 10:23 PM IST
लखनऊ. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्रीय ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबियत आज बिगड़ गई. उन्हें एंबुलेस से लखनऊ लाया गया. इसके लिए कारिडोर बनाया गया. यहां मेदांता अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है और सीने में दर्द की शिकायत है. महंत नृत्य गोपाल दास कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उनका ईलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ था. वह 82 वर्ष के हैं. महंत नृत्य गोपाल दास अयोध्या आंदोलन के मुख्य चेहरे रहे हैं. दिवाली त्योहार से पहले सरसों के तेल और सोयाबीन रिफाइंड के दाम 10 रुपए प्रति लीटर महंगे हो गए हैं. एक और त्योहार तो दूसरी ओर खाद्य तेल के दाम की वृद्धि से गृहिणी परेशान है. राजधानी लखनऊ के फुटकर बाजार में सरसों का तेल 132 से 155 रुपए प्रति लीटर है. जबकि पिछले हफ्ते 122 से 145 रुपए प्रति लीटर था. रिफाइन 110, 120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. इससे पहले यह 100 से 105 रुपए प्रति लीटर था. कारोबारियों के मुताबिक इस साल सरसों की फसल कमजोर थी. इस कारण सरसों के दाम भी बढ़े हुए चल रहे हैं. स्थानीय बाजार में सरसों के तेल का रेट 10 रुपए महंगा हो गया है. एक अप्रैल 2019 से पहले खरीदे गए वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कहीं से भी लगवाने की सुविधा दी गई है. चाहे यूपी के किसी शहर से गाड़ी खरीदी गई हो, अपने शहर में ग्राहक गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकता है. उदाहरण के लिए किसी ने आगरा से गाड़ी खरीदी है तो वह लखनऊ में नंबर प्लेट लगवा सकता है. इसके लिए गाड़ी मालिकों को दो तरीके के विकल्प दिए गए हैं. परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि पहला विकल्प है कि जिस कंपनी की गाड़ी है, उसके शोरूम में जाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग करवाकर और दूसरा गाड़ी मालिक बुक माई एसएसआरपी डॉट काम पर जाकर जिस जनपद पर रह रहे हैं, वहां के शोरूम का विकल्प चुनाकर फीस जमा कर सकते हैं. लखनऊ के आठ प्रमुख मार्गों पर 80 से अधिक बसें चलाई जाएंगी. इनमें दिल्ली, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, बलिहा, देहरादून, आगरा और जयपुर शामिल हैं. इन बसों में आनलाइन तथा बस अड्डे के टिकट काउंटर पर सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है. एसी बसों की अतिरिक्त सेवा में वोल्वो, एसी शताब्दी, एसी स्लीपर के अलावा सस्ते किराए की एसी जनरल बसों का संचालन भी किया जाएगा. क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि यात्रियों को हर घंटे बस उपलब्ध करवाई जाएगी. किसी भी रूट के लिए 25 यात्री होने पर बसें रवाना कर दी जाएंगी.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
प्रदूषण बढ़ने से निगम और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लखनऊ देश का तीसरा प्रदूषित शहर
07/11/2020 09:54 AM IST
प्याज भंडारण की सीमा तय, मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
05/11/2020 11:27 AM IST
लखनऊ: दूसरे दिन भी अवैध इमारतों पर चला बुलडोजर, 7 इमारतों को किया गया ध्वस्त
04/11/2020 08:06 AM IST
लखनऊ विश्वविद्यालय में क्रिकेट मैच के दौरान आपस में भिड़े प्रोफेसर व कर्मचारी
03/11/2020 05:37 PM IST