लखनऊ विश्वविद्यालय में क्रिकेट मैच के दौरान आपस में भिड़े प्रोफेसर व कर्मचारी

Smart News Team, Last updated: 03/11/2020 07:51 PM IST
लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय में शताब्दी वर्ष के समारोह की शुरुआत में बीते रविवार को क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था. इस मैच के दौरान कुलपति और कुलसचिव की टीम के खिलाड़ी एक आउट पर अंपायर द्वारा किए गए फैसले के खिलाफ मैदान में लड़ने लगे. विश्वविद्यालय के स्टाफ के लड़ाई-झगड़े का वीडियो वायरल हो गया है. जिसमें एक-दूसरे को धकियाते और धमकाते नजर आ रहे हैं.    गौरतलब है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में शताब्दी वर्ष समारोह की शुरुआत के दौरान हुए बीते दिनों आयोजित कुलपति बनाम कुलसचिव क्रिकेट मैच का एक वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया. इस वीडियो में विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर दिनेश कुमार और कर्मचारी डॉ संजय शुक्ला आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं.                                                                                               बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय अपने 100 साल पूरे करने जा रहा है. इस मौके पर आगामी 19 से 25 नवंबर तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है. इसी कड़ी में बीते रविवार को यहां क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ था. मैच के दौरान कुलसचिव की टीम के खिलाड़ी डॉ संजय शुक्ला ने अंपायर पर कुलपति की टीम के पक्ष में भेदभाव करने और उनके प्लेयर्स को गलत तरीके से आउट करने के आरोप लगाए हैं. इस पर प्रॉक्टर और कर्मचारी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. वायरल वीडियो में दोनों एक दूसरे को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं.                                                             हालांकि इस मौके पर मौजूद शिक्षकों ने बीच बचाव किया. जानकारों की मानें तो कुलपति के हस्तक्षेप से पूरा मामला शांत हुआ. रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय का पूरा प्रशासन इस मामले को दबाने में लगा रहा. प्रशासन की ओर से बार-बार ऐसी कोई घटना ना होने की सूचना जारी की गई. हालांकि मंगलवार को अचानक वायरल हुए इस वीडियो ने शताब्दी वर्ष समारोह के पहले आयोजन में ही कर्मचारियों और शिक्षकों के रवैए पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सम्बंधित वीडियो गैलरी