बाबरी फैसले पर बोली साध्वी ऋतंम्भरा- आरोप के कलंक से मुक्त हुए
Smart News Team, Last updated: 30/09/2020 04:27 PM IST
- बाबरी मस्जिद केस में सभी 32 आरोपियों के बरी हो जाने के बाद साध्वी ऋतंम्भरा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सभी अब आरोपों के कलंक से मुक्त हो गए. उन्होंने कहा कि हम 28 साल से इस केस में संघर्ष कर रहे थे. कोई भी मामला षड्यंत्रों के बल पर कोई भी मामला लंबा नहीं टिकता. आखिर सत्य की जीत हुई. उन्होंने कहा कि सूरज को अपना प्रमाण नहीं देना पड़ता है. असल में सूर्य के अभाव का नाम अंधेरा है. अंधेरे की सभी सत्ता नहीं होती और झूठ के भी पैर नहीं होते. साध्वी ने कहा कि हमलोग जब कि किसी दूसरे देश की यात्रा करते, हमें कई जांचों से गुजरना पड़ता. कई घंटो इंतजार करना पड़ता. हमलोग काफी प्रताड़ना झेल रहे थे. ज्ञात हो कि इस मामले लालकृष्ण आडवाणी, मुरलीमनोहर जोशी, उमा भारती व कल्याण सिंह सहित सभी 32 आरोपी बरी हो गए. वहीं उनमें से 17 आरोपी अब इस दुनिया में नहीं हैं.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
बाबरी विध्वंस केस में सभी 32 आरोपी बरी
30/09/2020 03:30 PM IST
लखनऊ न्यूज: महिलाओं के लिए बन रहे हैं पिंक पुलिस बूथ
29/09/2020 09:19 PM IST
लखनऊ: किसान बिल का विरोध करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू गिरफ्तार
28/09/2020 05:12 PM IST
लखनऊ न्यूज़ : किसान अध्यादेश के खिलाफ किसानों का हंगामा
25/09/2020 11:02 PM IST