हाथरस घटना के विरोध में सपा का प्रदर्शन, लाठीचार्ज

Smart News Team, Last updated: 01/10/2020 09:13 PM IST
  • हाथरस की दलित युवती के साथ हुए गैंग रेप के बाद हत्या पर पूरे देश मे उबाल है. इसी बीच मेडिकल रिपोर्ट के बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला एफएसएल की भी रिपोर्ट सामने आ गयी है. उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि एफएसएल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि नहीं हुई थी. गुरुवार को मीडिया से बात चीत करते हुए एडीजी ने कहा कि पीड़ित युवती का पोस्टमार्टम दिल्ली में हुआ था. पारिवारिक जनों से सहमति के बाद पीड़िता का अंतिम संस्कार कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले की चोट बताते हुए ट्रॉमा को मौत का कारण बताया है. इसी बीच विधि विज्ञान एफएसएल की रिपोर्ट भी आ गयी है. इसमें स्पष्ट रूप से बताया गया है कि जो सैंपल इकट्ठे किए गए थे उसमें किसी प्रकार के स्पर्म या शुक्राणु नहीं पाया गया है.
  •  हाथरस गैंग रेप के बाद मौत और देर से उसके शव जलाए जाने के बाद मामला तूल पकड़ रहा है. इसी बीच कांग्रेस के पूर्वअध्यक्ष राहुल गाँधी व महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस मामले में योगी सरकार में मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि ऐसी कौन सी आफत गयी थी कि राहुल और प्रियंका गाँधी हाथरस जा रहे हैं. एक्सप्रेस वे पर किसी को टहलने की अनुमति नहीं है. क्या हम कुछ लोगों के पैदल चलने के लिए एक्सप्रेस वे का ट्रैफिक रोक दें. मंत्री ने ये आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी में बने रहने के लिए राहुल गांधी ये ड्रामा कर रहे हैं. राहुल व प्रियंका सिर्फ फोटो अप कराने के लिए हाथरस जाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने राहुल गाँधी से पूछा कि क्या वे हाथरस जाने के लिए परमिशन ली थी? 
  •  हाथरस घटना के विरोध में आज लखनऊ के हजरतगंज में जीपीओ के पास सपा ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने खूब लाठियां भांजी. प्रदर्शन कर रहे सपाई दोषियों को कठोर सजा दिलाने व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड व युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष समेत 50 सपाइयों को अपने गिरफ्त में लेकर आलमबाग के ईको गार्डन पर छोड़ दिया, जहाँ सपाइयों ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. 
  •  नीट परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सरगना व रेजिडेंट डॉक्टर को लोहिया संस्थान से बर्खास्त कर दिया गया है. मेडिसिन विभाग से उसकी सेवाएं खत्म कर दी गईं. रेजिडेंट के साथियों में खलबली मच गई है. स्थानीय पुलिस व एसटीएफ रेजिडेंट के अन्य साथियों से भी पूछताछ कर रही है. मेडिसिन विभाग में नॉन एकेडमिक के पद पर डॉ सचिन कुमार मौर्या की तैनाती हुई थी. बीते सोमवार से वह लापता था. साथियों ने विभाग के डॉ सचिन के गायब होने की सूचना दी थी तो पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली. संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक व मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक डॉ सचिन बर्खास्त कर दिए गए हैं.

सम्बंधित वीडियो गैलरी