प्याज भंडारण की सीमा तय, मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
Smart News Team, Last updated: 05/11/2020 07:38 PM IST
लखनऊ. उत्तरप्रदेश में वाजिब दाम पर प्याज की उपलब्धता और जमाखोरों पर सख्ती के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्याज स्टाक लिमिट तय करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश सरकार जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी करेगी. इसके मुताबिक खुदरा व्यापारी दो मीट्रिक टन और थोक व्यापारी अधिकतम 25 मीट्रिक टन तक प्याज स्टोर कर रख सकेंगे. यह सीमा दिसंबर अंत तक लागू रहेगी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी ट्वीट कर दी है. स्टाक लिमिट लागू करने से पहले व्यापारियों को तीन दिन का समय दिया जाएगा. प्याज की कीमतों में अचानक आई तेजी को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्रियों ने अधिकारियों को संख्त निर्देश दिए हैं. एंटी भू-माफिया और अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान के तहत आज जिला प्रशासन और एलडीए ने बड़ी कार्रवाई की. गौसाईं गंज के मौजा, मौहारी कलां में 50 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित कॉलोनी और ठाकुरगंज क्षेत्र में व्यवसायी के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. भरवारां रोड पर बिना नक्शा पास कराई गई कॉलोनी को भी गिराया गया. जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि इस अभियान के तहत तहसील प्रशासन ने कुल 6 हैक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त करवाई है. जिसका बाजारी मूल्य 5 करोड़ 94 लाख रुपए के करीब है. कोरोना संक्रमण का प्रकोप अभी थमा नही है. लखनऊ में आज 277 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं. जबकि 271 मरीजों ने संक्रमण को मात देने में कामयाबी हासिल की है. एक मरीज ने ईलाज के दौरान दम तोड़ा है. लखनऊ में कुल मामले बढ़कर 64500 के करीब हो गए हैं. इनमें से 60 हजार 350 के करीब लोग ठीक भी हो चुके हैं. जबकि 3250 के करीब मरीजों का ईलाज अभी चल रहा है. पुलिस ने डॉन अबु सलेम के भाई और उसके करीबियों की संपत्तियों का ब्यौरा जुटाना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में लखनऊ के हुसैनगंज और लालबाग में दो जमीनों के दस्तावेज निकलवाए गए हैं. अबु सलेम का फर्जी पासपोर्ट लखनऊ में बनवाने में इस भाई ने काफी मदद की थी. पुलिस का कहना है कि संपत्ति की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार अगले एक पखवाड़े दिन और रात के तापमान में तेज गिरावट आएगी. पूर्वांचल के मुकाबले पश्चिमी यूपी में ठंड गहराने लगी है. इन दिनों औसतन रात का तापमान 13 से 14 डिग्री और दिन का तापमान 30 डिग्री के आसपास दर्ज हो रहा है.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
लखनऊ: दूसरे दिन भी अवैध इमारतों पर चला बुलडोजर, 7 इमारतों को किया गया ध्वस्त
04/11/2020 08:06 AM IST
लखनऊ विश्वविद्यालय में क्रिकेट मैच के दौरान आपस में भिड़े प्रोफेसर व कर्मचारी
03/11/2020 05:37 PM IST
अडानी समूह का हुआ लखनऊ एयरपोर्ट, मायावती ने कहा भाजपा से कोई समझौता नहीं
02/11/2020 07:30 PM IST
लखनऊ: दीपावली पर गोबर के बने दीये और मूर्तियां लोगों के घर पहुंचाएगा नगर निगम
31/10/2020 03:42 AM IST