लखनऊ: गोमती नदी तट पर व्रती महिलाओं ने छठी मईया से कोरोना से बचाव की कामना

Smart News Team, Last updated: 21/11/2020 08:37 AM IST
  • गोमती नदी तट पर छठ पूजा इस बार अलग अंदाज में दिखी. टिमटिमाते दीपक, मास्क और सेनेटाइजर के साथ घाट पर लोग एकत्र हुए. अस्त हो रहे सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने विधि विधान से पूजन किया और कोरोना से बचाव की छठी मैया से कामना की. 
  • लक्ष्मण मेला मैदान पर भोजपुरी समाज की ओर से छठ पूजा कार्यक्रम आयोजित हुआ. दोपहर बाद लोगों का आना शुरू हुआ. वे सिर पर टोकरी और पूजन सामग्री के साथ कलश में दीपक के साथ व्रती महिलाओं ने छठी मैया की अराधना की. भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभु ने बताया कि 36 वर्ष से लक्ष्मण मेला मैदान में कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. शनिवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे के निर्जल व्रत का पालन किया जाएगा. 
  • बैंक आफ बड़ौदा के लॉकर तोड़क 200 ग्राम के सिक्के और जेवर गायब कर दिए गए. उनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसकी जानकारी लॉकर मालिक व बैंक को तब हुई, जब लॉकर आपरेट करने वह पहुंचे. पड़ताल के दौरान लॉकर के अंदर लॉक सिस्टम रखा मिला. पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच कर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है. 
  • सफाई को लेकर नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाया है. नगर निगम की अधिकृत कंपनी ईको ग्रीन को कूड़ा ना देकर खाली प्लाट और सड़क पर कूड़ा फैलाने पर आज ओमेक्स सिटी सोसायटी के खिलाफ आशियाना थाने में मुकद्दमा दर्ज कराया गया है. सोसायटी में अब कोई भी कूड़ा फैंकते मिलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सोसायटी से अब क्षतिपूर्ति भी वसूल की जाएगी. नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि कोई भी संस्था या सोसायटी परिसर का कूड़ा खुले में फैंकती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 
  • लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्यशैली में पारदर्शिता लाने के लिए विकास प्राधिकरण के सभी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. यह आदेश आज जिलाधिकारी ने दिया है. उन्होंने कहा कि फाइलों, अभिलेखों, दस्तावेजों आदि की सुरक्षा और रख-रखाव के दृष्टिकोण से यह आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही दस्तावेजों को सुरक्षित रखने का दायित्व भी निर्धारित किया जा सकेगा. 
  • बकाया हाउस टैक्स का भुगतान ना करने पर नगर निगम ने 30 दुकानों को सील कर दिया है. उन पर लगभग 28 लाख रुपए बकाया हो चुका था. यह दुकानें पुराने लखनऊ के चौक काली जी वार्ड व गली पीर खां वार्ड में थीं. नगर निगम ने टैक्स जमा करने के लिए उनको कई बार नोटिस दिया था लेकिन भुगतान ना होने पर कार्रवाई की गई है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी