लखनऊ: योगी सरकार ने छह माह के लिए प्रदेश में लगाया एस्मा, हड़ताल करने पर रोक

Smart News Team, Last updated: 26/11/2020 11:22 AM IST
  • योगी सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए अगले छह महीने तक प्रदेश में किसी भी सरकारी विभाग और सरकार के नियंत्रण वाले निगम और प्राधिकरणों में हड़ताल करने पर रोक लगा दी है. प्रदेश सरकार ने अतिरक्षक सेवाओं के अनुरक्षक 1996 की धाराओं की शक्ति का प्रयोग करते हुए एस्मा लागू कर दिया है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंगल ने सूचना जारी कर दी है. आदेश के बाद कर्मचारी 25 मई तक हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे. सरकार के इस फैसले को कोरोना के बढ़ते प्रभाव का भी एक कारण माना जा रहा है. 
  • शिया धर्म गुरु और आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना कलबे सादिक की बुधवार को लखनऊ के यूनिटी कॉलेज में नमाज-ए-जनाजा पढ़ी गई. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सहित बड़ी संख्या सहित अलग-अलग धर्मों के लोग शामिल हुए. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए ले जाया गया. उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. कलबे सादिक साहिब का मंगलवार देर रात लखनऊ में निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. वे दुनिया भर में अपनी उदारवादी छवि के लिए जाने जाते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौलाना कलबे सादिक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी, आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बहन पटेल ने भी धर्म गुरु के निधन पर शोक जताया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी मौलाना के निधन पर शोक व्यक्त किया. 
  • लखनऊ विश्वविद्यालय ने 46 साल बाद भजन सम्राट अनूप जलोटा को बीए की डिग्री दी. आज सुबह कुलपति आलोक कुमार राय ने उन्हें यह डिग्री दी. उत्सव में लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने पूर्व छात्र सुप्रसिद्ध भजन सम्राट अनूप जलोटा को भी आमंत्रित किया था. अनूप जलोटा ने 1974 में लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए पास किया था. वर्षों बाद डिग्री पाकर भजन सम्राट भावुक हो गए और बोले यह डिग्री मेरे लिए दूसरी बार पदम श्री से सम्मानित किए जाने जैसा है. 
  • दिल्ली और अन्य राज्यों में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच की संख्या बढ़ाने के साथ ही आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. अब आरटीपीसीआर और एंटीजेन टेस्ट का 40 और 60 का होगा. उत्तरप्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 2318 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24876 हो गई है. वहीं लखनऊ में आज 325 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं.

सम्बंधित वीडियो गैलरी