मेरठ कॉलेज के डिफेंस स्ट्डीज़ विभाग में सेना के 10 अफसरों ने लिया एडमिशन
- सेना के 10 बड़े अफसरों ने मेरठ कॉलेज के डिफेंस स्ट्डीज़ विभाग से शोध करने के लिए दाखिला लिया है. इन 10 अफसरों में 3 लेफ्टिनेंट जनरल, 6 ब्रिगेडियर और एक कर्नल शामिल हैं.

मेरठ: सेना के 10 बड़े अफसरों ने मेरठ कॉलेज के डिफेंस स्ट्डीज़ विभाग से शोध करने के लिए दाखिला लिया है. इन 10 अफसरों में 3 लेफ्टिनेंट जनरल, 6 ब्रिगेडियर और एक कर्नल शामिल हैं. आरडीसी की ऑनलाइन बैठक में 11 अफसरों में से 10 की सिनॉप्सिस पर मुहर लगी जबकि एक लेफ्टिनेंट जनरल के बैठक में शामिल न होने पर उनकी सिनॉप्सिस पर चर्चा नहीं हुई.
जिन अफसरों की सिनॉप्सिस पास हुई, उनमें दक्षिणी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल जे एस नयन, वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल शांतनु दयाल और लेफ्टिनेंट जनरल ए के सिंह हैं. इनके अलावा 6 ब्रिगेडियर में से मेरठ कैंट बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर अर्जुन सिंह राठौर का नाम भी शामिल हैं.
तमंचे से केक काटना बर्थडे बॉय को पड़ा भारी, पुलिस ने किया अरेस्ट, वीडियो वायरल
आरडीसी की ऑनलाइन बैठक में प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला, डीन आर्ट्स प्रो. नवीन चंद लोहनी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से डॉ. प्रशांत अग्रवाल, मेरठ कॉलेज से कन्वेनर डॉ. रिजवान अहमद और सदस्य डॉ. संजय कुमार शामिल हुए.
पेट्रोल डीजल 4 जून का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में बढ़े दाम
आपको बता दें कि मेरठ कॉलेज में अभी 8 अफसरों का शोध कार्य जारी है. 7 अफसरों ने कुछ दिन पहले अपना शोध कार्य कॉलेज में जमा किया है. इनसे पहले पूर्व सेनाध्यक्ष और वर्तमान में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत सेना के 50 से ज्यादा अफसरों ने इसी कॉलेज से शोध किया है.
अन्य खबरें
मेरठ: किसान आंदोलन के समर्थन में पहुंचे कांग्रेसी, किसानों के साथ बैठे धरने पर
मेरठ के केएमसी अस्पताल प्रबंधन पर आरोप, जांच टीम ने मांगा रिकॉर्ड
मेरठ में लॉकडाउन के दौरान बंद पड़ी दुकानों में चूहों की वजह से लाखों का नुकसान
कोरोना कर्फ्यू से मेरठ को राहत नहीं, चौधरी चरण सिंह विवि में पढ़ाए जाएंगे योगी