स्वीमिंग पूल में डूबने से 16 साल के लड़के की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Smart News Team, Last updated: Sun, 21st Mar 2021, 7:42 PM IST
  • लिसाड़ी गेट क्षेत्र की शाहजहां कॉलोनी में रहने वाले 16 वर्षीय अरशद की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई.
स्वीमिंग पूल में डूबने से 16 साल के लड़के की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र की शाहजहां कॉलोनी में रहने वाले एक किशोर की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. बता दें, यह घटना तब घटी, जब किशोर अपने दोस्तों के साथ स्वीमिंग पूल में नहाने गया था. घटना के बाद किशोर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि, यहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया.

दरअसल, शाहजहां कॉलोनी की गली नंबर चार में रहने वाले अरशद की उम्र 16 साल है. उसके पिता का नाम जब्बार है. अरशद अपने दोस्तों के साथ समरगार्डन स्थित स्वीमिंग पूल में नहाने गया था. इस दौरान किशोर डूब गया. घटना की जानकारी मिलने पर स्वीमिंग पूल संचालक ने अरशद को हापुड रोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया. हालांकि, डॉक्टरों ने अरशद को मृत घोषित कर दिया.

खुद को मृत घोषित कर 16 साल तक फरार रहा कैदी हुआ गिरफ्तार, उम्र कैद की हुई थी सजा

16 साल के अरशद की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद गुस्साए परिवारवाले स्वीमिंग पूल पहुंचे, लेकिन संचालक ताला लगाकर फरार हो गया था. इसके बाद अरशद के परिजनों ने काफी देर तक सड़क पर हंगामा किया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि स्वीमिंग पूल एक सपा नेता का है.

मौलाना आजाद शिक्षा फाउंडेशन के डिप्टी चेयरमैन पहुंचे मेरठ,बताई BJP की उपलब्धियां

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें