मेरठ में मंगलवार को 3 घंटे बत्ती गुल, इन इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी

Smart News Team, Last updated: Tue, 24th Nov 2020, 5:17 PM IST
  • मेरठ के कुछ इलाकों में मंगलवार को तीन घंटे पावर कट रहेगा. दिल्ली रोड पर एनसीआरटीसी और आरआरटीएस प्रोजेक्ट के तहत 33 केवी ओवरहेड बिजली लाइनों को शिफ्ट किया जाना है जिसमें 3 घंटा लगेगा. इस दौरान बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी.
प्रतीकात्मक फोटो

मेरठ. मेरठ के कई इलाकों में मंगलवार को तीन घंटे बिजली कटेगी. दिल्ली रोड पर ओवरहेड बिजली लाइन को शिफ्ट करने का काम हो रहा है जिसमें तीन घंटा से ज्यादा का समय लगेगा और इस दौरान कुछ इलाकों में पावर सप्लाई बंद रहेगी. एनसीआरटीसी और आरआरटीएस प्रोजेक्ट के तहत 33 केवी ओवरहेड लाइनों को शिफ्ट किया जाएगा जिसके तहत अंडरग्राउंड केबल डाला जाएगा. अधिशासी अभियंता पंचम जागेश कुमार के मुताबिक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शारदा रोड और हापुड़ रोड बाईपास से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

मेरठ: लगातार बढ़ते कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर करेगा कोरोना जांच

इसके अलावा शारदा रोड से जुड़े ब्रहमपुरी, शारदा रोड, सराय लाल दास, ईश्वरपुरी, भगवतपुरा, वीरनगर, गौरीपुरा, कर्मअली, जाटव गेट इलाकों में भी बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. इसी तरह हापुड़ रोड बाईपास बिजलीघर से जुड़े शिवपुरम, सूर्य पैलेस, सूर्यपुरम, भगवती कुंज, पामग्रीन कॉलोनी, ग्रीन विलेज, ग्रहम कॉलोनी, मोहकमपुर गांव तथा तिरूपति इंडस्ट्रीयल एरिया की बिजली आपूर्ति दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी.

वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने- संशोधन के लिए UP में EC चला रहा विशेष अभियान, देखें

आपको बताते चलें कि एनसीआरटीसी और आरआरटीएस प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली रोड पर 33 केवी ओवरहैड बिजली लाइनों को शिफ्ट किया जाएगा. यह काम करीब 3 घंटे तक चलेगा. उसके तहत अंडर ग्राउंड केबिल डाला जाएगा. दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शारदा रोड और हापुड़ रोड बाईपास से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें