मेरठ: 400 टन सीमेंट मैटेरियल चोरी, कंपनी अधिकारी काट रहे अफसरों के चक्कर
- मेरठ से दादरी पहुंचे सीमेंट में लगने वाले मैटेरियल लगभग 400 टन चोरी हो गया. जिसकी जानकारी बाद में हुई. जब इससे पर्दा उठा तो कंपनी अधिकारी विभागों के चक्कर लगाते रहे गए. मगर उनको अभी तक न मिल सका कोई ठोस आश्वासन जिससे सच सामने आने में देरी हो रही है.

मेरठ. चंडीगढ़ से मेरठ और फिर ट्रकों के जरिए दादरी पहुंचे ट्रकों से सीमेंट में पड़ने वाले ज़रुरी सामान की 400 टन खेप गायब हो गई. जिसमें सॉलिड मैटिरियल क्लिंकर था जो मालगाड़ी से मेरठ पहुंचा था. उसके बाद दादरी पहुंचे माल में तौल करवाई गई तो इस बात का खुलासा हुआ. जिसकी जानकारी पाते ही कंपनी अधिकारियों ने पुलिस और जीआरपी से शिकायत की. लेकिन, उन्होंने इसपर सिविल पुलिस का मामला बता कर पल्ला झाड़ लिया.
जिसके चलते अधिकारी मोदीनगर थाने और फिर उचित आश्वासन न मिलने पर परतापुर थाने गए. उन्हें यहां से भी कोई जवाब नहीं मिला और तब एसपी क्राइम से इस बात से इस घटना को साझा किया. उन्होंने भी यह कहते हुए वापस कर दिया कि मालगाड़ी से जुड़ी जो भी घटनाएं होती हैं उन्हें जीआरपी देखती है. जिसके लिए वह विभाग ही जिम्मेदार है. आखिर में थक-हारकर एएसपी मेरठ कृष्ण कुमार विश्नोई से मिले जहां अधिकारियों को सही सलाह मिली. एएसपी ने उन्हें बताया कि इसमें चोरी और धोखाधड़ी हुई है इसलिए यह पुलिस केस बन जाता है. जिसके लिए आपको(कंपनी अधिकारी) एसएसपी से मिलकर इसपर जांच का आदेश लेना होगा. फिर पुलिस अपना काम शुरू करेगी.
मेरठ: दिवाली की सजावट कर रही छात्रा की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत
कंपनी अधिकारियों का कहना है कि चंडीगढ़ से 3111 टन रैक मालगाड़ी में 28 अक्तूबर को लोड हुआ था. जो परतापुर के मोहिद्दीनपुर में उतरा. इसके बाद यह मैटिरियल ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रकों से ग्रेटर नोएडा के दादरी की सीमेंट कंपनी पहुंचा. जहां इसकी तौल हुई तो 400 टन क्लिंकर कम पाया गया. जिसे इस तरह देखा जा सकता है कि एक ट्रक में 20 टन माल आता है और इस तरह से 20 ट्रक माल गायब हो गया.
किराएदार केस हारने पर भी नहीं कर रहा था खाली, डिप्रेशन में मकान मालिक की मौत
रेलवे सूत्र ने इस पूरे मामले पर बताया कि जब भी कोई रैक लोड होता है तो उस वक्त कंपनी का ऑब्जर्वर पैकिंग को देखता है फिर सील लगती है. जहां यह सामान उतरता है वहां भी ऑब्जर्वर के सामने सील चेक कराई जाती है. जिसके बाद उसके सबकुछ ठीक कहने पर सामान अनलोड किया जाता है.
अन्य खबरें
मेरठ: दिवाली की सजावट कर रही छात्रा की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत
मेरठ में गोदाम पर पुलिस ने मारा छापा, 10 लाख के पटाखे हुए बरामद
मेरठ: 24 घंटे बीतने पर भी नहीं मिला लापता महिला का कोई सुराग, पुलिस ने लगाई टीमे
मेरठ: सफाई न होने से तंग आकर रिटायर्ड अफसर ने CM योगी से मांगी इच्छामृत्यु