मेरठ पहुंची 80 में से 5 सीएनजी बसें, जल्द शुरू होगा संचालन
- मेरठ में 80 बसों के आने पर मुहर लगी थी उनमें से पांच सीएनजी बसे मेरठ पहुंच चुकी हैं. यह सभी बसें आधुनिक तकनीक से लैस होंगी. जल्द ही रूट पर उनका संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

मेरठ। मेरठ शहर में धुआं छोड़ती रोडवेज सिटी बसों से अब लोगों को छुटकारा मिलने वाला है. अब शहर के लोग प्रदूषण मुक्त सीएनजी बसों में सफर कर सकेंगे. कानपुर से मेरठ के लिए चलने वाली जिन 80 बसों के आने पर मुहर लगी थी उनमें से पांच सीएनजी बसे मेरठ पहुंच चुकी हैं. इन बसों के संचालन की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. सिटी ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन कानपुर की तरफ से 75 और सीएनजी बसें आएगी जिनको शहर के विभिन्न मार्गों पर चलाया जाएगा.
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश के अनुसार सिटी ट्रांसपोर्ट की 118 जर्जर बसों के परिचालन को बंद कर कबाड़ में बेची जाएंगी. शासन ने इनकी जगह पर 150 सीएनजी बसें चलाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई थी जिनमे से 80 बसों का इंतजाम कानपुर से किया जा चुका है. यह बसें मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड की डिमांड पर कानपुर से भेजी जा रही हैं क्योंकि पिछले साल कानपुर को कुल 280 बसें दी गई थीं जिनमें से वहां पर केवल 100 बसें ही चलाई गई हैं.
शोध छात्रा मर्डर केस: 8 साल बाद भी परिवार को नहीं मिल सका इंसाफ
फिलहाल कानपुर से लंबी जद्दोजहद के बाद मेरठ तक संचालन के लिए पांच रोडवेज सिटी बसें उपलब्ध कराई गई हैं. यह 5 बसें मेरठ सोहराब गेट डिपो पहुंच चुकी हैं. अभी और 75 सीएनजी बसें भी मेरठ को दी जाएंगे. यह सभी बसें आधुनिक तकनीक से लैस होंगी. स्क्रीन पर बस स्टॉप की जानकारी आती रहेगी. जिससे यात्री अपने स्टॉप पर आसानी से उतर सकेंगे.
व्हाट्सएप ग्रुप में अचानक आने लगीं अश्लील वीडियो, रिटायर दरोगा ने मांगी माफी
मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट की वर्कशॉप में बसों के आते ही उनका काम शुरू कर दिया गया है. मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार कानपुर से 80 बसें लाने की अनुमति बोर्ड ने दे दी है. कानपुर से भी बात हो गई है. अबतक पांच सीएनजी बसें उपलब्ध हो चुकी है, अन्य 75 सीएनजी बसें भी जल्द ही शहर में पहुंच जाएंगी और फौरन ही रूट पर उनका संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
अन्य खबरें
तालाब से हुई लाखों की मछलियां चोरी, 18 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
बीमा कंपनी को फर्जी बीमार बनकर लगाया चूना, लाखों रुपए ठगे
ईख के खेत में तमंचा बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड, दो गिरफ्तार
वसीम रिजवी के खिलाफ मेरठ में छात्रों और जमीयत उलमा के पदाधिकरियों ने किया प्रदर्शन