यूपी बोर्ड के 87,297 परीक्षार्थी 3,637 कमरों में देंगे परीक्षा
- यूपी बोर्ड की अप्रैल में होने वाली परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. मेरठ जिले में 116 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. वेबसाइट पर परीक्षा केंद्रों की सूची अपलोड कर दी गई है.

मेरठ. यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल आ चुका है. अप्रैल के महीने में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं करवाई जाएंगी. इसके लिए जिले में बने 116 परीक्षा केंद्र बनेंगे. अब इस पर परिषद मुख्यालय ने भी अंतिम मुहर लगा दी है. सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद ने वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. अब स्कूल, शिक्षक, परीक्षार्थी और उनके अभिभावक सूची देखकर जान सकते हैं कि किसका परीक्षा केंद्र किस स्कूल को बनाया गया है.
बता दें, यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 87,297 परीक्षार्थी शामिल होंगे. हालांकि, कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए एक कमरे में केवल 24 परीक्षार्थियों को ही बैठाया जाएगा. इसके लिए कुल 3,637 कमरों की आवश्यकता पड़ेगी. इस लिहाज से हर परीक्षा केंद्र पर औसतन 31 कक्ष की जरूरत है.
मेरठ: पीने के पानी में मिले कीड़े, लोगों का हंगामा, बोले-यह बीमार बना देंगे
इन परीक्षाओं में 12वीं के मुकाबले 10वीं में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है. 10वीं में 44,738 रेगुलर और 401 प्राइवेट परीक्षार्थी हैं, वहीं 12वीं में 40,315 रेगुलर और 1,843 प्राइवेट परीक्षार्थी हैं. परीक्षा केंद्रों में सबसे ज्यादा स्कूलों का केंद्र देवनागरी इंटर कालेज को बनाया गया है. यहां 24 स्कूलों के परीक्षार्थियों का सेंटर है. बता दें कि मेरठ परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार मंडलों और 17 जिलों में कुल 1,567 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 94 राजकीय विद्यालय, 903 सहायता प्राप्त विद्यालय और 570 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
अन्य खबरें
प्रधानमंत्री ने की दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की समीक्षा, जल्द होगा लोकार्पण
मेरठ: 27 फरवरी को मवाना पहुंचेंगे जयंत चौधरी, होगी रालोद की किसान महापंचायत
मेरठ न्यूज बुलेटिन: जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में महिला समेत कई घायल
पेट्रोल डीजल 25 फरवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, मेरठ में नहीं बढ़े दाम
मेरठ: रेड करने पहुंची निगम प्रवर्तन टीम से दुकानदारों की नोकझोंक, कई पर जुर्माना