रेप के आरोपी से थाने में निकाह करने पहुंची युवती, सलाखों के पीछे से दूल्हा बोला कबूल है

Ankul Kaushik, Last updated: Thu, 9th Sep 2021, 2:24 PM IST
  • मेरठ में एक अनोखा निकाह हुआ है यहां पर जिस प्रेमी पर युवती ने रेप का मुकदमा दर्ज किया था उससे ही लड़की ने थाने पहुंच कर शादी कर ली है. इतना ही नहीं रेप के आरोप में बंद युवक ने सलाखों के पीछे से कबूल है बोला.
मेरठ में दुल्हन के लिबास में थाने पहुंची युवती और सलाखों के पीछे से युवक बोला कबूल है

मेरठ. प्रेम प्रंसग के चलते थाने में बंद एक युवक को सलाखों के पीछे रहते हुए ही शादी करनी पड़ी है. रेप के आरोप में बंद युवक को सलाखों के पीछे से ही कबूल है कहा है. शादी के बाद अब युवक की रिहाई होगी. दरअसल यह मामला मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र का है, फतेहउल्लापुर निवासी साकिब का तीन साल से अपने ही इलाके की ही युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. साकिब युवती से मिलने के लिए उसके घर भी जाता था लेकिन चोरी छिपे मिलते हुए उसे परिवार वालों ने पकड़ लिया. युवक को पकड़कर युवती के परिजनों ने कहा कि अब उनकी बेटी से शादी करा दी जाए. युवक ने शादी से मना किया तो परिजनों ने पहले उसे समझाने की कोशिश की. वहीं जब लड़का नहीं माना तो युवती के परिवार वालों ने युवक पर गुस्से में पुलिस बुला ली. 

पुलिस ने युवक को थाने ले जाकर युवती से शादी करने के लिए मनाया. थानेदार राम संजीवन यादनव ने युवक को शादी के लिए मनाने का प्रयास किया लेकिन युवक ने मना कर दिया. इसके बाद युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया और पुलिस ने उसे थाने में बंद कर दिया. इस मुकदमा के बाद दोनों परिवारों को थाने में बुलाया गया और फिर परिवार को बैठाकर बात की गई. साकिब के परिजनों ने उससे बात करके शादी के लिए मना लिया और वह भी शादी के लिए राजी हो गया.

मासूम से रेप के आरोपी को 700 पुलिस वालों ने खोजा, 20 घंटे में पहुंचाया सलाखों के पीछे

युवक की सहमति आने के बाद थाने में युवती सज-धजकर दुल्हन के लिबास में पहुंची. वहीं मौलाना ने वकील और गवाहों की मौजूदगी में दोनों का निकाह थाने में ही पढ़ा. वहीं युवक ने सलाखों के पीछे से निकाह कबूल किया. इस शादी के बाद युवती के बयान दर्ज होंगे और फिर युवक की रिहाई होगी. इस पूरे मामले को लेकर सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने कहा कि युवक के खिलाफ 376 का मुकदमा दर्ज है लेकिन अहब दोनों परिवारों में समझौता हो गया. हालांकि मुकदमे को समाप्त करने के लिए युवती के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे और फिर उसी के आधार पर युवक को रिहा किया जाएगा. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें