मेरठ में घर से बाहर खेलने निकला बच्चा तो हुआ अपहरण, CCTV में कैद हुई वारदात

Smart News Team, Last updated: Thu, 7th Jan 2021, 8:09 PM IST
मेरठ में अपराधों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. हाल ही में मेरठ के खरखौदा में जाहिदपुर क्षेत्र में किराए पर रह रहे दंपती के आठ वर्षीय बेटे के अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आठ साल के बच्चे को बीते बुधवार की शाम गांव के ही दो युवकों ने किडनैप कर लिया.
आगरा के एक गांव में घर के बहार से हुआ युवक का अपहरण

मेरठ में अपराधों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. हाल ही में मेरठ के खरखौदा में जाहिदपुर क्षेत्र में किराए पर रह रहे दंपती के आठ वर्षीय बेटे के अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आठ साल के बच्चे को बीते बुधवार की शाम गांव के ही दो युवकों ने किडनैप कर लिया. अपहरण की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें दो युवक बच्चे को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

घटना को लेकर बच्चे की मां ने थाने में तहरीर दी है और बच्चे की हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की भी मांग की है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आठ साल के बच्चे को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा. इस बात को लेकर पुलिस ने अपनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है. बच्चे की मां का नाम रोहित है और एक महीने पहले से ही पति रोहित और बच्चों के साथ जाहिदपुर में किराए पर रह रही थी.

मेरठ: बदमाश बदन सिंह बद्दो का बंगला तोड़ने की कार्रवाई अधर में अटकी, जानें वजह

मामले के बारे में महिला ने बताया कि उसका आठ साल का बेटा प्रियांशु खेलने के लिए घर से बाहर गया था. तभई जाहिदपुर के ही रहने वाले सोनू और भूसा उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए. बच्चे को ले जाने की वारदास सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं, महिला ने थाने पहुंचकर बच्चे की हत्या होने की आशंका जताते हुए उसे सकुशल बरामद करने की मांग भी की है. इस मामले में इंस्पेक्टर ऋषि पाल शर्मा ने कहा कि बच्चे को जल्द ही सही सलामत बरामद कर लिया जाएगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें