मेरठ: अवैध संबंध में युवक की चाकू से गोदकर हत्या और झाड़ियों में छिपा दी लाश

Smart News Team, Last updated: Tue, 17th Nov 2020, 6:36 PM IST
  • मेरठ से हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, कई दिनों से गायब चल रहे हसीनउद्दीन की लाश से हडकंप मच गया.
मेरठ में सामने आया हत्या का केस

मेरठ.मेरठ से हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, कई दिनों से गायब चल रहे हसीनउद्दीन की लाश से हडकंप मच गया. यह मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के दांतल गांव का है. यहां पर 26 साल के हसीनउद्दीन पिछले 7 नवंबर से घर से लापता था. हालांकि, जब हसीनउद्दीन का शव मिला, तो सब सकते में पड़ गए. क्योंकि हसीनउद्दीन की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के युवक के एक युवती से अवैध संबंध के साथ ही कमेटी के तीन लाख रुपये के लेनदेन का विवाद चल रहा था.

दिवाली पर बच्चियों के साथ दीये बेचकर मेरठ पुलिस ने कायम की मिसाल

बता दें, पुलिस ने युवती के मामा सुलेमान पुत्र फिरोज उर्फ सूफी निवासी ग्राम दांतल को गिरफ्तार किया था और उसकी निशानदेही पर शुक्रवार शाम हसीनुद्दीन का शव पावली स्टेशन के पास झाड़ियों से बरामद कर लिया गया. इस मामले पर सीओ दौराला संजीव दीक्षित के अनुसार हत्यारोपी सुलेमान ने पूछताछ में बताया कि उसकी भांजी के संबंध हसीनउद्दीन से हो गए थे.

हसीनउद्दीन ने तीन लाख की कमेटी उसके यहां डाली हुई थी. हसीनउद्दीन कमेटी की रकम मांग रहा था. रुपयों के लालच और भांजी से संबंधों को लेकर सुलेमान ने अपने बहनोई इकबाल व भांजे शारिक पुत्र इकबाल और अपने भाई उस्मान के साथ मिलकर हसीनुद्दीन को धोखे से जंगल में बुलाकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद शव झाड़ियों में छुपा दिया. आरोपी सुलेमान की भांजी एवं बहन भी षड्यंत्र में शामिल रहीं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें