मेरठ: शहर वासियों को मिला सुनहरा मौका, आज 27 डाकघरों में बनेंगे आधार कार्ड
- मेरठ वासियों के लिए डाक विभाग ने एक विशेष अभियान चलाया है. जिसके तहत आज 27 डाकघरों में आधार कार्ड बनाने का आयोजन किया गया है.

मेरठ वासियों को आधार कार्ड बनवाने के लिए एक सुनहरा मौका मिल रहा है. दरअसल डाक विभाग की ओर से शनिवार को आधार कार्ड बनवाने का विशेष आयोजन चलाया जाएगा. इसके तहत जिन लोगों का आधार कार्ड नहीं है वह अपने आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसको लेकर प्रवर अधीक्षक डाकघर उग्रसेन ने बताया कि अभियान के तहत सुबह आठ बजे से शहर और देहात के 27 डाकघरों पर आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा. अभियान में संशोधन और नये आवेदन दोनों प्रक्रिया शामिल रहेंगी. बता दें, मेरठ कैंट और शहर दोनों प्रधान डाकघरों पर दो-दो मशीनों पर आधार कार्ड बनाए जाएंगे.
साथ ही, मेरठ मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर उग्रसेन ने अभी बताया कि मेरठ शहर और देहात में सुबह आठ बजे से 27 डाकघरों में आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा. सभी डाकघरों में कोरोना से बचाव व रोकथाम के सभी निर्देशों का पालन कराए जाना सुनिश्चित कराया गया है. शहर घंटाघर और मेरठ छावनी स्थित दोनों प्रधान डाकघरों में दो-दो मशीनों पर आधार कार्ड बनाए जाएंगे. इसके अलावा उप और शाखा डाकघरों में एक-एक मशीनों पर आधार कार्ड बनेंगे.
मेरठ: कानून को ताक पर रख व्यापारी ने ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मेरठ मंडल में मेरठ के 27 के अलावा बागपत के 11 डाकघरों पर भी आधार कार्ड बनाए जाएंगे. प्रवर अधीक्षक ने सभी डाकघरों पर निर्देश दिए हैं कि आवेदकों को आवेदन प्रक्रिया में दिक्कत न आए, यह सुनिश्चित किया जाए.
अन्य खबरें
मेरठ: कानून को ताक पर रख व्यापारी ने ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
चौधरी अजीत सिंह के जन्मदिन पर रालोद ने चलाया 'चलो गांव की ओर' अभियान
मेरठ सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव में आई भारी कमी, आज का मंडी भाव
मेरठ जेल में उगी गोभी लोगों को आ रही खास पसंद, राजभवन की प्रदर्शनी में आई नंबर वन