मेरठ: किसान महापंचायत की तैयारी में AAP, संजय सिंह बोले- देश बेच रही मोदी सरकार
- आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों पर हमला बोला है. उनका कहना है कि मोदी सरकार देश संपत्तियों के बेचने में लगी है. ये सरकार इसी तरह से पूरे देश की कंपनियों को बेच देगी. इस तरह से पूरा देश प्राइवेट लिमिटेड के अधीन हो जाएगा.

मेरठ. 28 फरवरी होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियों मेें जुटे आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों पर हमला बोला है. उनका कहना है कि मोदी सरकार देश संपत्तियों के बेचने में लगी है. ये सरकार इसी तरह से पूरे देश की कंपनियों को बेच देगी. इस तरह से पूरा देश प्राइवेट लिमिटेड के अधीन हो जाएगा. सरकार को देश के गरीबों की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की चिंता है.
शुक्रवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के सांसद संजय सिंह ने अपील करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश के लिए काफी खतरनाक हैं. मोदी सरकार देश को प्राइवेट के हाथों बेच देना चाहती है. इस सरकार का विरोध नहीं किया गया तो यह एक दिन पूरे देश को बेच देगी. इस तरह से पूरा देश प्राइवेट लिमिटेड हो जाएगा. केंद्र सरकार लाए गए तीन कृषि बिलों से किसानों की उसकी जमीन छिनने की योजना बना रही है.
पेट में दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंची किशोरी, निकली आठ माह की गर्भवती
महांचायत को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता लगातार मेरठ में डेरा डालकर बैठे हुए हैं. वहीं से संजय सिंह ने किसानों पर बात करते हुए कहा कि देश की सरकार को किसानों की नहीं बल्कि कुछ पूंजिपतियों की चिंता है. साथ ही योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि अगर बिल किसानों के लिए लाभदायक हैं तो सीएम गांव-गांव में जाकर लोगों को बताने के लिए जाएं. साथ ही ग्राम पंचायत पार्टी के सिंबल पर लड़े. संजय सिंह की इस प्रैसवार्ता के दौरान प्रदेशाध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश सचिव दिनेश पटेल, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष महेश त्यागी, प्रदेश सचिव व मेरठ प्रभारी नवाब सोनी, प्रदेश अध्यक्ष माइनोरिटी विंग शकील मलिक, अभिषेक द्विवेदी, फारुक किदवई, आरिफ खान, सुशील पटेल आदि थे.
स्कूल के प्रोजेक्ट से बचने से घर से भागा छात्र, जंगल में मिला
अन्य खबरें
स्कूल के प्रोजेक्ट से बचने से घर से भागा छात्र, जंगल में मिला
पेट में दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंची किशोरी, निकली आठ माह की गर्भवती
सोतीगंज में चोरी की बाइक कटवाने जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार
पत्रकार बनकर इंटरव्यू के बहाने कर रहा था छेड़छाड़, मोबाइल में कई लड़कियों के फोटोज