थूककर बाल काटना पड़ा महंगा,माफी के बाद भी जावेद पर बड़ी कार्रवाई चाहती है पूजा
- जावेद हबीब ने राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने अपनी सफाई पेश की. इसके साथ उन्होंने लिखित में माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती नहीं होने की बात कही, लेकिन ब्यूटीशियन पूजा गुप्ता जावेद हबीब पर कड़ी कार्रवाई चाहती है. उन्होंने अपने परिजनों के साथ क्रांति सेना के कार्यालय पर पहुंची और सहयोग मांगा.
_1641969397778_1641969416314.jpeg)
मेरठ. थूक लगाकर बाल काटने के मामले में मशहूर ब्यूटीशियन और हेयर डिजाइनर जावेद हबीब की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही. मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने अपनी सफाई पेश की. इसके साथ उन्होंने लिखित में माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती नहीं होने की बात कही, लेकिन ब्यूटीशियन पूजा गुप्ता जावेद हबीब पर कड़ी कार्रवाई चाहती है. उन्होंने अपने परिजनों के साथ क्रांति सेना के कार्यालय पर पहुंची और सहयोग मांगा. सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि आरोपी को जेल भिजवाए बगैर क्रांति सेना के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे. क्रांति सेना का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही एसएसपी से मिलकर जावेद हबीब के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने, रासुका लगाने व गिरफ्तार करने की मांग करेगा.
Video: पोखर में स्विमिंग करता दिखा हाथी का बच्चा, मासूमियत पर फिदा हुए लोग
राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने दी सफाई
बता दें कि मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में जावेद हबीब के खिलाफ ब्यूटीशियन पूजा गुप्ता ने धारा 355, 504 IPC, 3 महामारी अधिनियम और 56 आपदा प्रबंधन के तहत केस दर्ज कराया था. उसके बाद जावेद हबीब मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होना पड़ा. इस दौरान उसने राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने अपनी सफाई पेश की. जावेद हबीब ने कहा कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने या अपमान करने का नहीं था.
बालों में थूकने का वीडियो हुआ वायरल
गौरतलब है कि मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब ने मुजफ्फरनगर में आयोजित एक शो के दौरान महिला के बालों पर थूक कर उसकी खूबी बताई थी. जावेद का बालों पर थूकते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जावेद हबीब ने बालों के रखरखाव और शैंपू का महत्व बताते हुए महिला के बालों में थूकते हुआ कहा कि इस थूक में जान है.
अन्य खबरें
कुत्ते की पिटाई पर पिता ने कहा- निकल जाओ घर से, बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया
मेरठ में घायल गिद्ध का रेस्क्यू, चाइनीज मांझे ने छीना उड़ने का हक, कट गए पंख
वेस्ट यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, इमरान मसूद ने किया सपा में शामिल होने का ऐलान