1 सितंबर से मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर शुरू हो सकती है टोल वसूली, जानें कितना होगा टैक्स
- नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने परिवहन मंत्रालय से मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली का प्रस्ताव रखा है. एक हफ्ते के अंदर मंत्रालय से मंजूरी मिल सकती है. जिसके बाद 1 सितंबर से मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर यात्रा के दौरान यात्रियों को टोल टैक्स देना होगा.

मेरठ. मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे का सफर जल्द ही महंगा पड़ने वाला है. बता दें कि मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर करीब पिछले छह महीने से फ्री में फर्राटा भर रहे वाहनों को 1 सितंबर से टोल टैक्स देना पड़ सकता है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने परिवहन मंत्रालय के सामने टोल टैक्स का प्रस्ताव रख दिया है अब केवल परिवहन मंत्रालय की मंजूरी लेना बाकी है. हालांकि कहा जा रहा है कि परिवहन मंत्रालय भी इस प्रस्ताव पर मंजूरी देने को तैयार है केवल लिखित रूप से मंजूरी देनी बाकी है जो कि इस हफ्ते के अंदर दी जा सकती है.
मालूम हो कि अभी तक चिपियाना में छह लेन का रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) तैयार नहीं हुआ था जिसकी वजह से ही अभी तक परिवहन मंत्रालय से टोल वसूली की मंजूरी नहीं मिल पाई थी लेकिन एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि आरओबी बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है. मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद इस पर सफर करने के लिए वाहनों को 1 सितंबर से टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ सकता है. बता दें कि सराय काले खां से मेरठ के बीच जाने वाले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने पर भी मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद से 1 सितंबर से टोल टैक्स होगा.
प्रदेश में आज से इन शर्तों के साथ खुलेंगे 6 वीं से 8 वीं तक के स्कूल
एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार आरओबी बनकर तैयार है उसका लोड टेस्ट भी हो चुका है. इसे कुछ समय के लिए यातायात के लिए खोल भी दिया गया लेकिन मंगलवार को यह फिर से बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी आरओबी पर स्ट्रीट लाइट के लिए खंभों की फिटिंग का काम बाकी है इतने काम पूरा होगा इतने मंत्रालय से मंजूरी मिल जाए तो 1 सितंबर से टोल टैक्स के साथ ही आरओबी को खोला जायेगा. बताया जा रहा है कि एनएचएआई ने मंत्रालय में टोल वसूली के प्रस्ताव में सराय काले खां से मेरठ के बीच 125 से 135 रुपये टोल वसूली तय की है तो वहीं डासना से मेरठ के बीच 60 रुपये टोल टैक्स हो सकता है.
अन्य खबरें
IRCTC ने लॉन्च किया टूर पैकेज, अयोध्या सहित कई जगह पर घूमने का मौका, पूरी डिटेल
Bank Holidays August: इस हफ्ते 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
सर्राफा बाजार 24 अगस्त का भाव: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में बढ़ी सोना-चांदी की कीमतें