हाईवे पर निर्माण कार्य के कारण जाम में फंसी एंबुलेंस, धीमी गति से चल रहा काम

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Feb 2021, 6:49 PM IST
  • मेरठ से मोदीनगर को जोड़ने वाले हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा है. इस कारण जाम की समस्या भी अब आम हो चुकी है.
हाईवे पर निर्माण कार्य (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ से मोदीनगर को जोड़ने वाले हाईवे पर वीकेंड पर काफी जाम लगता है. स्थिति ये है कि अब यह पूरी तरह से आम हो चुका हैं. जबकि इस जाम के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.शनिवार को भी दोपहर बाद से जाम लगना शुरू हुआ और शाम तक बढ़ गया. दो किमी लगे जाम में फंसी एंबुलेंस को बड़ी मुश्किल से निकाला गया.

बता दें, जाम का कारण धीमी गति से चल रहा निर्माण कार्य है. दौराला से मोदीपुरम की ओर पल्हैड़ा फ्लाईओवर पर कार्य चल रहा है. जिस कारण से यहां पर समस्या बढ़ती जा रही है. जाम शनिवार की दोपहर बाद के बाद लगना शुरू हुआ और शाम तक लगता चला गया. करीब दो किमी लंबा जाम लगा हुआ था.

छात्रा पर तेजाब डालने आया शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह जाम पल्हैड़ा से लेकर दुल्हैड़ा चुंगी तक लगा हुआ था. बता दें, जाम का यह आलम आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. शाम को करीब छह बजे मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही एक एंबुलेंस भी फंस गई. सर्विस रोड से वाहनों के निकलने के कारण वहां पर ज्यादा जाम की समस्या बनती है. इस दौरान पुलिस भी नदारद रही. वहीं, शाम सात बजे तक भी जाम सामान्य नहीं हो सका.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें