हाईवे पर निर्माण कार्य के कारण जाम में फंसी एंबुलेंस, धीमी गति से चल रहा काम
- मेरठ से मोदीनगर को जोड़ने वाले हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा है. इस कारण जाम की समस्या भी अब आम हो चुकी है.

मेरठ से मोदीनगर को जोड़ने वाले हाईवे पर वीकेंड पर काफी जाम लगता है. स्थिति ये है कि अब यह पूरी तरह से आम हो चुका हैं. जबकि इस जाम के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.शनिवार को भी दोपहर बाद से जाम लगना शुरू हुआ और शाम तक बढ़ गया. दो किमी लगे जाम में फंसी एंबुलेंस को बड़ी मुश्किल से निकाला गया.
बता दें, जाम का कारण धीमी गति से चल रहा निर्माण कार्य है. दौराला से मोदीपुरम की ओर पल्हैड़ा फ्लाईओवर पर कार्य चल रहा है. जिस कारण से यहां पर समस्या बढ़ती जा रही है. जाम शनिवार की दोपहर बाद के बाद लगना शुरू हुआ और शाम तक लगता चला गया. करीब दो किमी लंबा जाम लगा हुआ था.
छात्रा पर तेजाब डालने आया शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह जाम पल्हैड़ा से लेकर दुल्हैड़ा चुंगी तक लगा हुआ था. बता दें, जाम का यह आलम आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. शाम को करीब छह बजे मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही एक एंबुलेंस भी फंस गई. सर्विस रोड से वाहनों के निकलने के कारण वहां पर ज्यादा जाम की समस्या बनती है. इस दौरान पुलिस भी नदारद रही. वहीं, शाम सात बजे तक भी जाम सामान्य नहीं हो सका.
अन्य खबरें
मेरठ में स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर को लेकर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने की मांग
मेरठ: पैरोल पर छूटे कैदी ने की आत्महत्या, शव के पास बरामद हुआ सुसाइड नोट
छात्रा पर तेजाब डालने आया शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मेरठ: वेलेंटाइन डे के मौके पर सार्वजनिक जगहों पर एंटी रोमियों सेल की चेकिंग