21 दिन में कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल से जाएंगे मेरठ के डॉक्टर अनिल नौसरान

Smart News Team, Last updated: Fri, 4th Jun 2021, 2:06 PM IST
  • कोरोना महामारी के समय साइकिलिंग करके अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए  प्रेरित करने वाले डॉक्टर अनिल नौसरान मेरठ से देहरादून, देहरादून से मेरठ की लगातार 24 घंटे की साइकिल यात्रा पूरी करके गुरुवार  शाम वापस लौट आए.
साइकिल वाले डॉक्टर डॉक्टर अनिल नौसरान.

मेरठ : 3 जून विश्व साइकिल दिवस के दिन शाम को मेरठ से निकले फेमस साइकिल वाले डॉक्टर अनिल नौसरान देहरादून की यात्रा करके वापस मेरठ शहर गुरुवार शाम को लौट आए. डॉक्टर अनिल नौसरान ने पूरी यात्रा लगातार 24 घंटे की समय सीमा में पूरा किया है. डॉक्टर अनिल नौसरान इस साइकिल यात्रा से संदेश देना चाहते हैं, कि कोरोना संक्रमण महामारी के समय जनता स्वस्थ रहने के लिए साइकिलिंग कर सकती है.

साइकिल वाले डॉक्टर ने बताया कि रोजाना साइकिल चलाने से नींद न आना, डिप्रेशन, घबराहट, ब्लड प्रेशर भूख न लगना, शुगर जैसी बीमारी को साइकिलिंग से दूर किया जा सकता है. डॉक्टर अनिल नौसरान ने कहा है, कि इस बार के डॉक्टर दिवस यानि 1 जुलाई को 21 दिन के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर शुरू करेंगे.

मेरठ कॉलेज के डिफेंस स्ट्डीज़ विभाग में सेना के 10 अफसरों ने लिया एडमिशन

बीते विश्व साइकिल दिवस वाले दिन डॉक्टर अनिल नौसरान मेरठ शहर से निकलकर ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, छुटमलपुर, मुजफ्फरनगर जैसे शहरों में लोगों को स्वस्थ रहने के लिए साइकिलिंग करने के लिए प्रेरित किया है. साइकिल वाले डॉक्टर अनिल नौसरान पिछले साइकिल दिवस पर भी 24 घंटे तक साइकिलिंग किया था.

तमंचे से केक काटना बर्थडे बॉय को पड़ा भारी, पुलिस ने किया अरेस्ट, वीडियो वायरल

साइकिल वाले डॉक्टर अनिल नौसरान ने इससे पहले कई शहर और राज्यों में साइकिलिंग करके स्वस्थ रहने का संदेश दिया है. जिसमें मेरठ, बरेली, शिमला, कोलकाता, ब्रजभूमि, नैनीताल, मुंबई, भरतपुर, जयपुर, मसूरी, इलाहाबाद और सोनीपत शहर शामिल है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें