मेरठ: शहीद मेजर मयंक के परिवार के लिए CM योगी ने की 50 लाख आर्थिक सहायता और एक नौकरी की घोषणा

Smart News Team, Last updated: Sun, 12th Sep 2021, 5:13 PM IST
  • जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए मेरठ निवासी मेजर मयंक विश्नोई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री ने ट्विटर के जरिए शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है.
मेरठ: शहीद मेजर मयंक के परिवार के लिए CM योगी ने की 50 लाख आर्थिक सहायता और एक नौकरी की घोषणा (फाइल फोटो)

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर में शहीद हुए मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी मेजर मयंक विश्नोई को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. इसके साथ ही उन्होंने परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है. वहीं जिले की एक सड़क का नाम भी मेजर मयंक विश्नोई के नाम पर रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने ट्विटर के जरिए शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए मेरठ के मेजर मयंक विश्नोई के शौर्य व वीरता को नमन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि 27 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान मेजर मयंक को गोली लग गई थी. उन्हें गंभीर हालत में उधमपुर के सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बेटे की शहादत की खबर सुनकर परिजनों का बुरा हाल है. वहीं कंकरखेड़ा के शिवलोकपुरी स्थित उनके आवास पर लोगों का तांता लगा हुआ है.

बकाया गन्ना मूल्य को लेकर CM योगी सख्त, जल्द से जल्द भुगतान का दिया आदेश

परिजनों के अनुसार शहीद मेजर के पिता सेना से रिटायर हैं. वे सेना में सूबेदार रह चुके हैं. सूबेदार वीरेंद्र विश्नोई की प्रेरणा से ही उनका पुत्र देश सेवा के लिए आईएमए में चयनित हुआ. 2010 में आईएमए देहरादून से पास आउट होने पर घर में खुशियों का माहौल था. पूरे परिवार को मयंक की शहादत पर जहां एक ओर गर्व है, वहीं बेटे की शहादत की खबर सुनकर परिजन बेहाल हो गए हैं. शहीद मेजर की बहन ने बताया कि 27 तारीख से ही वो घर पर आई हुई हैं. उन्होंने बताया कि मयंक NDA के जरिए सेना में भर्ती हुए थे. पूरे परिवार में बेटे के खोने का गम है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें