अर्चना गौतम का आरोप- दलित हूं इसलिए नहीं मिली हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार की अनुमति
- हस्तिनापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेत्री अर्चना गौतम को जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार और ग्रामीणों पर फूल बरसाने की इजाजत नहीं दी है. जिसके बाद अर्चना गौतम ने कहा कि दलित और गरीब की बेटी है, इसलिए प्रशासन उन्हें परेशान कर रहा है और हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं दे रहा.

मेरठ. हस्तिनापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार फिल्म अभिनेत्री अर्चना गौतम को जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार और फूल बरसाने की इजाजत नहीं दी है. जिसके बाद अर्चना गौतम ने कहा कि वह दलित और गरीब की बेटी हैं. इसलिए प्रशासन उन्हें परेशान कर रहा है और हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार की इजाजत नहीं दे रहा है. अर्चना गौतम ने मंगलवार को अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत अपने गंगा नगर स्थित आवास से स्कूटी पर सवार होकर की.
चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ खतौली से कांग्रेस के प्रत्याशी गौरव भाटी, युगांश राणा, योगी जाटव, खिलाड़ी रजिया बानो, सपना सोम, सुशील सैनी, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी, एसके शाहरुख, रूबी नाथ, गोलू राज केसरी मौजूद रहे. उन्होंने छोटा मवाना से स्कूटी से अपना चुनाव प्रचार शुरू किया और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया. इसके साथ ही उन्होंने वोटरों के घर जा जाकर आशीर्वाद लिया और वोट मांगा. फिल्म अभिनेत्री और कांग्रेस के हस्तिनापुर से प्रत्याशी अर्चना गौतम ने कहा कि प्रशासन उनके साथ भेदभाव कर रहा है. वह हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार की अनुमति मांग रही हैं लेकिन प्रशासन उन्हें अनुमति नहीं दे रहा है.
कोरोना के चलते योगी सरकार का बड़ा फैसला, 30 जनवरी तक बंद स्कूल
स्कूटी से ही करेंगी चुनाव प्रचार
अर्चना गौतम ने बताया कि हस्तिनापुर में हेलीपैड बना है. उसी हेलीपैड पर वह अपना हेलीकाप्टर उतारना चाहती थी. लेकिन प्रशासन का कहना है कि वह हेलीपैड प्रधानमंत्री के लिए बनाया गया था उस पर हेलीकॉप्टर नहीं उतर सकता. इसके बाद अर्चना गौतम में हेलीपैड दूसरे स्थान पर बनवाने का हवाला देते हुए हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार की इजाजत मांगी. लेकिन अब तक उन्हें हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं मिली है. उनका कहना है कि वह स्कूटी से ही गांव गांव जाकर मतदाताओं के बीच चुनाव प्रचार करेंगी.
अन्य खबरें
कोरोना के चलते योगी सरकार का बड़ा फैसला, 30 जनवरी तक बंद स्कूल
UPPSC माइंस ऑफिसर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, 19 फरवरी आवेदन की लास्ट डेट
डोर टू डोर कैंपेन को कैराना पहुंचे अमित शाह, गलियों में गूंजे जय श्री राम के नारे
डोर टू डोर कैंपेन के लिए वेस्ट यूपी के कैराना पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, उमड़ी भीड़