मेरठ: जमीन पर कब्जा करने से किया इंकार, तो युवक को बेटी उठाने की दी धमकी

Smart News Team, Last updated: Fri, 15th Jan 2021, 4:07 PM IST
मेरठ में बदमाशों में अब कानून और प्रशासन का खौफ भी नहीं बचा है. लगातार शहर से कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जो बाकई हैरान कर देने वाले हैं.
मेरठ: जमीन पर कब्जा करने से किया इंकार, तो युवक को बेटी उठाने की दी धमकी

 मेरठ में बदमाशों में अब कानून और प्रशासन का खौफ भी नहीं बचा है. लगातार शहर से कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जो बाकई हैरान कर देने वाले हैं. दरअसल, हाल ही में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जा करने से रोकने पर भूमाफिया ने पहले तो जान से मारने की धमकी दी. विरोध किया तो बेटी को उठाकर ले जाने की बात कहने लगे. पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद थक हार कर पीड़ित ने कप्तान से शिकायत की.

बता दें, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इत्तेफाक नगर निवासी व्यक्ति की टीपी नगर थाना क्षेत्र के मलियाना में जमीन है. वर्तमान में जमीन की कीमत काफी बढ़ गई है. इसके चलते ही भूमाफिया की उस पर नजर है. पीड़ित ने बताया कि एक दिन पहले उनके पास किसी का फोन आया. उसने जमीन पर भूमाफिया द्वारा खंभे लगाकर कब्जा करने की बात गई. वह स्वजन के साथ अपनी जमीन पर पहुंचे और मजदूरों को रोक दिया. इसकी सूचना पर भूमाफिया बड़ी संख्या में लोगों के साथ पहुंचे और उनको धमकाने लगे. उनके साथ मौजूद लोगों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी.

मेरठ तेजाब कांड: कोर्ट ने दोषियों को सुनाई उम्रकैद सजा, तब पीड़िता को मिला सुकून

वहीं, उन्होंने विरोध किया तो बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी दी. पीड़ित पक्ष सीधे थाने पहुंचा और भू माफिया के खिलाफ शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. इसकी जानकारी जब आरोपितों को लगी तो उन्होंने फोन पर फिर से जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित पक्ष ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि जमीन की कीमत करोड़ों रुपये में है, इसलिए भू माफिया उस पर कब्जा करना चाहता है. दिवस अधिकारी एसपी क्राइम ने परिवार को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए थाना पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें