सवारी बैठा रही बस से जा भिड़ा ऑटो, छह घायल, हुआ हंगामा
- हस्तिनापुर से मवाना आ रहा ऑटो अचानक साइड में खड़ी बस से टकरा गया. इस घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं.

मेरठ के मवाना में एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. दरअसल, हस्तिनापुर से मवाना आ रहा ऑटो अचानक साइड में खड़ी बस से टकरा गया. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में आधे दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिनको सीएचसी से रेफर कर दिया गया. घटनाक्रम के अनुसार एक थ्री व्हीलर हस्तिनापुर से 6 सवारी लेकर मवाना के लिए चला था.
थ्री व्हीलर को शिवा रहमापुर चला रहा था. जैसे ही थ्री व्हीलर गांव रानी नंगला मोड के पास पहुंचा तो वहां पर रोडवेज बस चालक बस को रोककर सवारी चढ़ा रहा था. वहीं, सवारियों के अनुसार चालक की लापरवाही के चलते थ्री व्हीलर बस से टकराया है. जिसमें चालक सहित सभी 6 सवारियां घायल हो गई.
इंस्पेक्टर पर घूस मांगने का आरोप, ऑडियो वायरल होने के बाद हड़कंप
जिसके बाद सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा घायलों में से चार को सीएचसी में भर्ती कराया. घायलों की हालत गंभीर होने के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया. इस घटना से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, पुलिस ने इस मामले में आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मेरठ के पुलिस थानों में खड़े वाहन बन रहे परेशानी का सबब, नहीं आ रहे गाड़ी मालिक
अन्य खबरें
मेरठवासियों के लिए खुशखबरी, सलावा और कैली गांव की जमीन पर बनेगा खेल यूनिवर्सिटी
बहन को भगाकर ले जाने वाले की चाकू से गोदकर भाई ने कर दी हत्या, हुआ गिरफ्तार
इंस्पेक्टर पर घूस मांगने का आरोप, ऑडियो वायरल होने के बाद हड़कंप
मेरठ के पुलिस थानों में खड़े वाहन बन रहे परेशानी का सबब, नहीं आ रहे गाड़ी मालिक