NH-58 पर बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Feb 2021, 4:13 PM IST
  • मेरठ के दौराला में एनएच-58 हाईवे पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना सोमवार रात की है. युवक को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए.
NH-58 पर बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ के दौराला में एनएच-58 हाईवे पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना सोमवार रात की है. युवक को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए. जैसे ही मामले की सूचना दौराला थाना पुलिस को लगी, तो वह मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका. बता दें, जिस शख्स की गोली मारकर हत्या की गई उसका नाम शाहनवाज है.

29 साल का शाहनवाज दौराला क्षेत्र के मवीमीरा में रहता था. वह जली कोठी में बैंडबाजे वालों की ड्रेस बनाने का काम करता था. मंगलवार देर रात शाहनवाज बाइक से मेरठ से अपने घर लौट रहा था. नएच-58 हाइवे पर आईएचएम होटल मैनेजमेंट कॉलेज के सामने शाहनवाज को बदमाशों ने गोली मार दी. जिसमें शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई.  इसकी जानकारी लगने पर सीओ दौराला संजीव दीक्षित और इंस्पेक्टर दौराला किरण पाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

मेरठ: एक तरफ पलटा ट्रक, तो दूसरी ओर लग गई चलती गाड़ी में आग, तीन घंटे लगा जाम

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में लूट के विरोध में हत्या करना सामने आया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. सीओ दौराला का कहना है कि शाहनवाज के शव के पास ही उसकी बाइक पड़ी मिली. सीने में गोली लगी है . पुलिस सभी बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने शाहनवाज के परिजनों को भी सूचना दे दी, जिस पर वह भी पहुंच गए हैं. परिजनों से भी जानकारी ली जा रही कि शाहनवाज के किसी से कोई दुश्मनी थी या कोई अन्य कारण हो सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें