यूपी पंचायत चुनाव 2021 की तैयारियों में जुटी भाजपा

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Feb 2021, 11:05 AM IST
  • बीजेपी ने पंचायत चुनाव के लिए अब मंडल स्तर पर बैठकें शुरू कर दी हैं. पार्टी ने फिलहाल यह जिम्मेदारी जिला प्रभारियों को दी है.
यूपी पंचायत चुनाव

मेरठ: उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के लिए भाजपा ने अब तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी ने पंचायत चुनाव के लिए अब मंडल स्तर पर बैठकें शुरू कर दी हैं. पार्टी ने फिलहाल यह जिम्मेदारी जिला प्रभारियों को दी है. उसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का दौरा होगा. जल्दी ही जिला प्रभारी पंकज सिंह पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मेरठ आने वाले हैं.

भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी के मुताबिक अगले तीन दिनों में मेरठ से सहारनपुर, मुरादाबाद तक पंचायत चुनाव को लेकर बैठकों का दौर चलेगा. इसके लिए जिला स्तर से भी मंडलों में बैठक शुरू हो गई है. जल्द ही जिला स्तर पर समीक्षा होगी. पंचायत चुनाव को लेकर संभावित दावेदारों की जानकारी भी ली जा रही है.

मेरठ सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव में आई भारी कमी, आज का मंडी भाव

आपको बता दें कि मगंलवार को किठौर मंडल में मंडल प्रभारी पूजा बंसल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र जाटव, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेन्द्र गुर्जर, मंडल अध्यक्ष अनिल आदि ने कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

सोशल मीडिया पर वायरल विवादित साइन बोर्ड की सूचना पर मेरठ पुलिस की टीम पहुंची

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें