बंदरों के हमलों में घायल हुई भाजपा नेता की पत्नी, पैर में फ्रैक्चर
- करखेड़ा श्रद्धापुरी में भाजपा नेता ठा. ओपी सिंह की पत्नी पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में महिला घायल हो गई हैं.

मेरठ: शहर में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन बंदर लोगों पर हमला करते हैं. हाल ही में भाजपा नेता की पत्नी बंदरों का शिकार हो गईं. दरअसल, घटना कंकरखेड़ा श्रद्धापुरी की है. यहां पर सेक्टर नौ में भाजपा नेता की पत्नी पर बंदरों ने हमला कर दिया. बदंरों से बचने के लिए महिला सड़क पर गिर गईं, जिससे उनका कूल्हा टूट गया और पैर में फ्रैक्चर हो गया. किसी तरह आसपास के लोगों ने बंदरों को भगाया और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.
बता दें, श्रद्धापुरी सेक्टर 9 में रहने वाले ठा. ओपी सिंह कंकरखेड़ा-पल्लवपुरम मंडल के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. घटना को लेकर ठा. ओपी सिंह बताया कि उनकी पत्नी सरोज सिंह गुरुवार देर शाम पड़ोसी महिला के साथ डेयरी पर दूध लेने पैदल जा रही थी. इस दौरान घर से कुछ ही दूरी बंदरों के झुंड ने सरोज सिंह पर हमला कर दिया. हमले से सरोज सिंह सड़क पर गिर गई.
चोरों ने अल्ट्रासाउंड सेंटर का ताला तोड़कर लाखों का सामान किया पार
हालांकि, गिरने के बाद भी बंदरों ने महिला पर हमला किया. साथी महिला के शोर मचाने पर लोग इक्ट्ठा हो गए और किसी तरह बंदरों को भगाया. जिसके बाद सरोज सिंह को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चेकअप में उनका कूल्हा टूट और पैर में फ्रैक्चर आया है.
वहीं, इस मामले को लेकर भाजपा नेता ठा. ओपी सिंह का कहना है कि श्रद्धापुरी में बंदरों के आतंक बढ़ गया है. इसके कारण क्षेत्रवासियों का अपने घरों से भी निकलना दूभर हो गया है. दो वर्षो से बंदरों का आतंक है. बंदरों के डर से बच्चों को छत और घर के बाहर अकेले खेलने को नहीं छोड़ सकते. छत पर रखा सामान भी बंदर खराब कर देते हैं.पत्नी के चोटिल होने के बाद नगरायुक्त को भी फोन किया था. मगर उन्होंने कॉल नहीं उठाया.
कार चालकों ने दरोगा के साथ की मारपीट, बेटी के साथ छेड़छाड़ का किया था विरोध
अन्य खबरें
बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस वाला बनकर ग्रामीण से की लूटपाट, मामला दर्ज
कैफे में दरोगा का बेटा साथी संग मिलकर चला रहा था हुक्का बार, पुलिस ने मारा छापा
कार चालकों ने दरोगा के साथ की मारपीट, बेटी के साथ छेड़छाड़ का किया था विरोध
मेरठ सर्राफा बाजार में तेजी के साथ खुले सोना चांदी के भाव, आज का मंडी भाव