BJP नेता संगीत सोम का भड़काऊ बयान, जहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनी, वहां दोबारा मंदिर बनाएंगे

Somya Sri, Last updated: Wed, 22nd Sep 2021, 11:31 AM IST
  • भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जहां-जहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई है. वहां भाजपा दोबारा मंदिर बनवाएगी.
भाजपा विधायक संगीत सोम (फाइल फोटो)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहें हैं. वैसे वैसे राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. सभी दल वोटरों को लुभाने के लिए उनकी पार्टी की ओर से किए गए कामों को गिनाने में जुटे हैं. तो, कुछ पार्टियां अभी से ही चुनाव को लेकर वायदे करते दिख रहें हैं. अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले यूपी के सरधना से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जहां-जहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई है. वहां भाजपा दोबारा मंदिर बनवाएगी. उनके इस विवादित बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में सियासी तेज हो गई है.

बीजेपी नेता संगीत सोम ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा है कि प्रदेश में जहां-जहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई है. वहां भाजपा दोबारा मंदिर बनवाएगी. इसके अलावा उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधकर कहा कि कुछ लोग आजकल सीजनल हिंदू बन रहे हैं.अपनी सरकार में संतों पर लाठीचार्ज करवाने वाले अब हरिद्वार जाकर संतों से माफी मांग रहे हैं.

सर्राफा बाजार 22 सितंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर में बढ़े सोना-चांदी के दाम

उन्होंने कहा कि मिशन 2022 के आते ही बहुत से लोग सीजनल हिंदू बनकर सपा सुप्रीमो अखिलेश भगवान विश्वकर्मा का मंदिर भी बनवाने का एलान कर बैठे हैं. इसके अलावा अपनी सरकार में संतों पर लाठीचार्ज करवाने वाले अखिलेश हरिद्वार जाकर संतों से माफी मांगने में लगे हैं. संगीत सोम ने कहा कि बीजेपी ने लोगों को रहने लायक माहौल दिया है. लोग सुरक्षा के भरोसे के साथ अपना काम कर रहे हैं. इसके अलावा सरकार की तमाम योजनाओं ने लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई है. जिसके चलते उत्तर प्रदेश में 350 सीटों के साथ 2022 में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें