11 दिसंबर को मेरठ आएंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, 25 हजार बूथ अध्यक्षों को करेंगे संबोधित
- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 दिसंबर को मेरठ आएंगे. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभारती विश्वविद्यालय के ग्राउन्ड में पश्चिम क्षेत्र के करीब 25 हजार बूथ अध्यक्षों को जीत का मंत्र देंगे.

मेरठ. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मेरठ दौरा तय हो गया है. 11 दिसंबर को जेपी नड्डा मेरठ आएंगे. 11 दिसंबर को नड्डा सुभारती विश्वविद्यालय के ग्राउन्ड में पश्चिम क्षेत्र के करीब 25 हजार बूथ अध्यक्षों को जीत का मंत्र देंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मेरठ दौरे से पहले क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इससे पहले बुधवार को बागपत रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पश्चिम क्षेत्र के बीजेपी बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को लेकर बैठक हुई.
बुधवार को बीजेपी बूथ अध्यक्ष सम्मेलन से पहले हुई बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, प्रदेश सह संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, पश्चिम क्षेत्र चुनाव प्रभारी व सांसद संजय भाटिया समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे. इससे पहले बीजेपी दाधिकारियों ने सुभारती विश्वविद्यालय के ग्राउन्ड का जायजा लिया. गौरतलब है कि 11 दिसंबर को नड्डा सुभारती विश्वविद्यालय के ग्राउन्ड में पश्चिम क्षेत्र के करीब 25 हजार बूथ अध्यक्षों को संबोधित करेंगे.
फट गया BJP के विकास का ढोल, रोड पर नारियल फेंको तो सड़क टूट जाती है: अखिलेश
इस बैठक में कहा गया कि पश्चिम क्षेत्र में तकरीबन 30 हजार बूथ है. वहीं बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में तकरीबन 25 हजार बूथ अध्यक्ष शामिल होंगे. गौरतलब है कि बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य या दिनेश शर्मा के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आदि भी शामिल होंगे. वहीं इस बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चा हुई कि 11 के साथ 12 दिसंबर को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष मेरठ में रुक सकते हैं. गौरतलब है कि 11 दिसंबर को नड्डा सुभारती विश्वविद्यालय के ग्राउन्ड में पश्चिम क्षेत्र के करीब 25 हजार बूथ अध्यक्षों को जीत का मंत्र देंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मेरठ दौरे से पहले क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
अन्य खबरें
यूपी चुनाव से पहले बोले जेपी नड्डा- अखिलेश यादव की लाल टोपी भी केसरिया में रंग जाएगी