चुनाव में जिन्ना और गन्ना की एंट्री, नड्डा ने कहा-गन्ना हमारा है और जिन्ना उनका
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि गन्ना हमारा है जिन्ना उनका है. मायावती अखिलेश ने चीनी मिलें बेचीं बंद कराई. सीएम योगी ने शरू कराई. जब कोरोना आया तब पार्टियां क्वारन्टीन हो गईं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता बाहर निकल कर जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाते रहे. दवा पहुंचाई गई.

मेरठ. उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है. चुनाव के मद्देनजर भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा सहित सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं चुनाव में जिन्ना और गन्ना की एंट्री के साथ ही राजनीतिक घमासान मच गया है. इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि गन्ना हमारा है जिन्ना उनका है. मायावती अखिलेश ने चीनी मिलें बेचीं बंद कराई. सीएम योगी ने शरू कराई. जब कोरोना आया तब पार्टियां क्वारन्टीन हो गईं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता बाहर निकल कर जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाते रहे. दवा पहुंचाई गई.
कहा कि प्रवासी को चप्पल पहनाने से लेकर घर भिजवाने तक का काम भाजपा कार्यकर्ता ने किया. उन्होंने कहा कि भाजपा में ही सम्भव है कि नड्डा जैसा व्यक्ति अध्यक्ष बन सकता है. दिनेश शर्मा उप मुख्यमंत्री बने यह भाजपा में ही हो सकता है. यह बयान जेपी नड्डा ने मेरठ में शनिवार को भाजपा के क्षेत्रीय (पश्चिम क्षेत्र) बूथ अध्यक्ष सम्मेलन के दौरान दिया.
PM मोदी का अखिलेश पर तंज- हम सिर्फ फीता नहीं काटते, योजनाएं समय पर पूरी करते हैं
मुजफ्फरनगर दंगे और कवाल कांड की चर्चा की
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपा-रालोद गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा वही है, नई नहीं है. उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगे और कवाल कांड की चर्चा की. कैराना पलायन को याद करने को कहा. उन्होंने कहा कि जिन की रैली में जितनी भीड़ थी उतने कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष तो यहां मैदान में भरे हैं.
परिवारवाद को लेकर दिया बयान
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि एक पार्टी के नेता तो अपने चाचा को भी कुछ देने को तैयार नहीं. अन्य पार्टी में बेटा, बहन, बाप ही सब पद पाएंगे. बाकी लोग ताली बजाएं. अन्य पार्टियां जाति और धर्म का साथ लेकर चलती हैं. जिन्ना को लेकर. समाज को खंडित करने के लिए हैं सिर्फ भाजपा देश को एक रखने और अखंड बनाने के प्रयास में है.
कोरोना टीका को लेकर सपा पर कसा तंज
इसके बाद उन्होंने कहा कि अमेरिका हमसे ज्यादा शक्तिशाली, स्वास्थ्य में बेहतर लेकिन कोरोना के समय असहाय रहा. लेकिन मोदी जी ने जान भी बचाई. जहांन भी लेकर चले. उन्होंने 130 करोड़ जनता की जान बचाई. पहले भारत में टीका 20 साल की देरी से पहुंचते थे लेकिन मोदी जी ने 9 महीने में ही कोरोना टीका पहुंचाया. मोदी टीका भाजपा टीका कहने वाले वहीं टीका लगवा रहे हैं.
अन्य खबरें
मेरठ: नमकीन फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, 4 मजदूरों ने छत से कूद कर जान बचाई
मेरठ में रांग नंबर से शुरू हुई दोस्ती अगवा करने की धमकी तक पहुंची, मामला दर्ज
घर वापस जाने लगे किसान, राकेश टिकैत ने बताया कब तक खाली करेंगे बॉर्डर